
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
1. IND vs SA 2025: टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट के पूर्व इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर सराहना की
14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो रही है। तो वहीं, इस टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से बहुत अहम होने वाली है।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को भारतीय खिलाड़ी के रूप में नामित किया जिनसे वह सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। बावुमा का मानना है कि जुरेल में भारतीय क्रिकेट के भविष्य में “बड़ी भूमिका” निभाने की प्रतिभा है। उनकी यह उच्च प्रशंसा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले आई है।
2. IND vs SA 2025, 1st Test: पिच रिपोर्ट पर डालें एक नजर
भारत के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन्स के विकेट को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। पिच से गेंद बल्ले पर ठीक-ठाक उछाल के साथ आती है और शॉट्स खेलना आसान माना जाता है। इस पिच पर शुरुआत में पहले दिन कुछ ओवर नई गेंद के साथ सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है, लेकिन बाद में गेंद पुरानी होने पर स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा-खासा टर्न देखने को मिलेगा और खासकर तीसरे और चौथे दिन फिरकी गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ सकते हैं। टाॅस जीतकर कोई भी कप्तान यहां पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।
3. IPL 2026: KKR का बड़ा फैसला, पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन शेन वॉटसन को सहायक कोच नियुक्त किया
आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सहयोगी स्टाफ में एक महत्वपूर्ण नाम को जोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता और दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को नाइट राइडर्स का नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। यह घोषणा गुरुवार 13 नवंबर को हुई, जो फ्रेंचाइज़ी के लिए कोचिंग क्षमताओं को बढ़ाने का एक बड़ा रणनीतिक कदम है।
4. IPL 2026: ‘ईशान किशन को अगर ओपनिंग करनी है, तो उन्हें मुंबई इंडियंस लौटना चाहिए’ नीलामी से पहले पूर्व भारतीय का बड़ा बयान
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल के हवाले से कहा- “ईशान किशन वानखेड़े में बेहतर बल्लेबाज हैं। अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं तो वह ओपनिंग करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद में वह तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने का फायदा नहीं मिला है। उन्हें ऊँची कीमत पर लेने के बावजूद, सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें सही जगह नहीं दे पाया है क्योंकि वह जगह उपलब्ध नहीं है।”
5. IND vs SA 2025: नितीश कुमार रेड्डी टेस्ट स्क्वाॅड से रिलीज, अब साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे खेलेंगे
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से रिलीज़ कर दिया गया है। अब वे राजकोट में होने वाली इंडिया ‘ए’ बनाम साउथ अफ्रीका ‘ए’ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 से 19 नवंबर तक निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेली जाएगी।
बीसीसीआई के मुताबिक, नितीश रेड्डी वनडे सीरीज खत्म होने के बाद फिर से भारत की रेड बॉल टीम से जुड़ेंगे। दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
6. IPL 2026: रवींद्र जडेजा नहीं, बल्कि यशस्वी जायसवाल होंगे, RR के कप्तान: आकाश चोपड़ा
आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के बीच, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक लेटेस्ट वीडियो के माध्यम से कहा- मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल उनकी कप्तानी करेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें फ्रैंचाइजी से बात करनी चाहिए थी कि वह टीम में बने रहना चाहते हैं, लेकिन वह कप्तान भी बनना चाहते हैं। अपने करियर के जिस मुकाम पर वह हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि कप्तानी मायने रखती है। इसलिए, उन्हें कप्तान बना देना चाहिए। रवींद्र जडेजा की जगह वह टीम के कप्तान बन सकते हैं।
7. IPL 2026 Auction: इन दो टीमों ने अनुभवी मोहम्मद शमी को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
आईपीएल 2026 की रिटेंशन तारीख की करीब आने से पहले आईपीएल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैनेजमेंट ट्रेड करने का मन बना चुका है। क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी को SRH से ट्रेड करने में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने दिलचस्पी दिखाई है।
8. मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह? शुभमन गिल ने राज से उठाया पर्दा
कोलकाता में शुक्रवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। तो वहीं, कोलकाता में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले गुरुवार 13 नवंबर को गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। इसमें ही एक सवाल शमी को न चुने जाने पर मचे बवाल को लेकर हुआ। भारतीय कप्तान ने साफ कह दिया कि सेलेक्शन के मुद्दे पर वो कुछ नहीं कह सकते है। कप्तान गिल ने सीधे शब्दों में कहा, “सेलेक्टर्स आपको इसका बेहतर जवाब दे पाएंगे”
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

