Skip to main content

ताजा खबर

13 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

13 जून Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Karun Nair & Pat Cummins (Photo Sourcs: X)

1) ‘उनकी यात्रा प्रेरणादायक है’, केएल राहुल ने करुण नायर के लिए साझा किया दिल छू लेने वाला मैसेज

करुण नायर लगभग 8 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनकी वापसी पर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि नायर की यात्रा लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है। दोनों क्रिकेटर साथ में खेलते हुए आगे बढ़े। दोनों हाल ही में आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का टीम का हिस्सा रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘भारत अच्छी तैयारी के साथ आया होगा’- टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर डरे हुए हैं मैकुलम

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि भारत 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ आएगा। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत में मैकुलम ने कहा, “भारत एक शानदार क्रिकेट खेलने वाला देश है, जो बड़ी उम्मीदों के साथ यहां आया होगा। हम उनकी चुनौती के लिए तैयार हैं।” मैकुलम ने यह भी बताया कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट है और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) पैट कमिंस ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में भारतीय प्लेयर को छोड़ा पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल लेकर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को उन्होंने पीछे छोर दिया। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने (फाइफर) का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज इमरान खान के नाम है। इमरान ने 71 पारियों में 12 बार यह कारनामा किया। उनकी कप्तानी में गेंदबाजी का यह जलवा उन्हें टेस्ट इतिहास में एक अलग मुकाम देता है। उनके नेतृत्व और गेंदबाजी कौशल ने पाकिस्तान को कई यादगार जीत दिलाईं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘उसको थोड़ा समय दीजिए, वह कप्तानी में कमाल करेंगे’- शुभमन गिल को लेकर बोले बोले हरभजन सिंह

7 मई को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस फैसले के बाद से कई लोग गिल की कप्तानी को लेकर संशय में हैं। आलोचकों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में गिल का टेस्ट औसत केवल 26.72 है, जो उनकी बल्लेबाजी की कमजोरी को दर्शाता है। लेकिन यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अब एक नई चुनौती के लिए तैयार है, और उनके समर्थन में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी आवाज बुलंद की है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) मेहदी हसन मिराज अगले 12 महीनों के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान नियुक्त किए गए, नजमुल शांतो को करेंगे रिप्लेस

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज 12 जून को मेहदी हसन मिराज को अगले 12 महीनों के लिए नेशनल टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है। वह बांग्लादेश टीम में यह जिम्मेदारी अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से संभालेंगे। तो वहीं, मेहदी को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद, बांग्लादेश टीम को तीनों फाॅर्मेट में अलग-अलग कप्तान लीड करते हुए नजर आने वाले हैं। वनडे कप्तानी में मिराज नजमुल हुसैन शांतो के रिप्लेस करने वाले हैं, जो फिलहाल टेस्ट टीम की कप्तान संभाल रहे हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर लिटन दास बांग्लादेश के कप्तान हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WTC Final 2025: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलियाई मजबूत स्थिति में, बनाई 218 रनों की बढ़त

WTC Final 2025, AUS vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून, बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच, लाॅर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर 218 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। दूसरे दिन की समाप्ति पर क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क 16* और नाथन लियोन 1* रन बनाकर मौजूद हैं। फाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 50 गेंदों में पांच चौके की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

7)  अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर विराट ने जताया शोक, अनुष्का ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

गुरुवार, 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एक दुखद हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान दोपहर करीब 1:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में जा गिरा। विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था और इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे। बताया जा रहा है कि विमान में कई हाई-प्रोफाइल लोग भी मौजूद थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) T20 World Cup 2026 से पहले ये टीम आएगी भारत, जनवरी में खेली जाएगी वनडे और T20 सीरीज

ICC Men’s T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया एक बड़ी टीम के खिलाफ ड्रेस रिहर्सल करती नजर आएगी। मेगा इवेंट से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा मुकाबले खेले जाएंगे। कीवी टीम जनवरी में भारत के खिलाफ कब से कब तक खेलने वाली है। इसकी संभावित डेट्स सामने आ गई हैं। न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर 8 मैच खेल सकती है, जिसमें 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

9) 50 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा, पैट कमिंस ने तेम्बा बावुमा को आउट करके इस लिस्ट में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को लडखड़ाई और उसके बल्लेबाज संघर्ष करते देखे गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल के दूसरे दिन पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट मिला। कप्तान तेम्बा बावुमा पैट कमिंस का शिकार बने। लॉर्ड्स में 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने विपक्षी टीम के कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया हो। सबसे पहले 1909 में मोटी नोबल ने एर्ची मैक्लारेन को दोनों पारियों में आउट किया था। इसके बाद इयान चैपल ने 1975 में टोनी ग्रेग को पवेलियन भेजा था (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

मोहम्मद सिराज हैं टीम के असली लीडर, वसीम अकरम ने की ओवल के हीरो की जमकर तारीफ

Mohammad Siraj and Wasim Akram (Image Credit Twitter X)पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ओवल टेस्ट मैच के हीरो मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा...

AUS vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रनों से दर्ज की जीत, डेविड-हेजलवुड चमके 

Australia vs South Africa, 1st T20I (Image Credit- Twitter X)AUS vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं, आज...

10 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. कई बांग्लादेशी क्रिकेटर नए फिटनेस टेस्ट में मानकों पर खरे नहीं उतरे रविवार को नेशनल स्टेडियम में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में नाहिद राणा...

SM Trends: 10 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच आज 10 अगस्त को डार्विन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी...