Skip to main content

ताजा खबर

13 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

13 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill, Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

1) पाकिस्तान क्रिकेट से आई बड़ी खबर, बाबर और शाहीन की टीम से हुई छुट्टी, अब नहीं खेल पाएंगे मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल न करने का फैसला किया है। चयनकर्ता आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली और असद शफीक अगले सप्ताह इन सीरीज के लिए टी20 टीम की घोषणा कर सकते हैं। यह सीरीज जुलाई-अगस्त 2025 में खेली जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) लॉर्ड्स में कागिसो रबाडा ने किया कमाल, WTC फाइनल के दौरान अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। तेज गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी है। जहां दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट झटके। दूसरी पारी में रबाडा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। (पढ़ें पूरी खबर)

3) कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क की तिकड़ी मैकग्रा-ली-गिलेस्पी से बेहतर हैं: मैथ्यू हेडन का बड़ा दावा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के दूसरे दिन, 12 जून को, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को 138 रनों पर समेटकर तहलका मचा दिया। पैट कमिंस ने 6/28 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि स्टार्क ने 2 और हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। इस प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने दावा किया कि कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की यह तिकड़ी ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली और जेसन गिलेस्पी की ऐतिहासिक तिकड़ी से भी बेहतर है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) लगातार दूसरा फाइनल हारने के बाद टूट गए श्रेयस अय्यर, दे दिया ऐसा बयान

श्रेयस अय्यर के लिए जून 2025 मुश्किल भरा रहा। पहले उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स 3 जून को IPL 2025 का फाइनल हार गई, और अब उनकी अगुआई वाली सोबो मुंबई फाल्कंस को मुंबई टी20 लीग 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 10 दिन में दो बड़े खिताबी मुकाबले गंवाने के बाद श्रेयस के चेहरे पर मायूसी साफ दिखी। मैच के बाद उन्होंने कहा, “यह बहुत तनावपूर्ण है। हार के बाद दिमाग में कई बातें चलती हैं। यह ऐसा लगता है जैसे पीठ में छुरा घोंपा गया हो, और मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘क्या आप पांच दिन तक टिक पाएंगे?’, वैभव सूर्यवंशी के सामने बड़ा चैलेंज, योगराज सिंह ने दी नसीहत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह अपने बोल्ड बयान के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों से खास अपील की है। इसमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। योगराज सिंह ने कहा कि वे अपनी फिटनेस पर काम करें और केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने के बजाय टेस्ट क्रिकेट पर भी ध्यान दें। आपको बता दें कि 18वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 वर्षीय सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शानदार शतक भी लगाया था, जिससे क्रिकेट जगत मंत्रमुग्ध हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हेड कोच अचानक ने अचानक छोड़ दिया साथ

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच भारत लौटना पड़ा है, क्योंकि उनकी मां सीमा गंभीर को 11 जून 2025 को दिल का दौरा पड़ा। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू करने वाला है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इंडिया टुडे के अनुसार, गंभीर 17 जून को टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे, जो लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट से सिर्फ तीन दिन पहले होगा। इस घटना ने भारतीय टीम की तैयारियों पर असर डाला है, क्योंकि यह सीरीज नए कप्तान और कोच के नेतृत्व में एक नई शुरुआत का प्रतीक है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) WTC: काली पट्टी बांधकर उतरे द. अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 218 रन हो गई। दिन का खेल समाप्त होने तक मिचेल स्टार्क 16 और नाथन लियोन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अब तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Intra Squad: एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन रखा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हुई है। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे। इस हादसे पर क्रिकेट समुदाय ने भी दुख व्यक्त किया था। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व शुक्रवार से भारत ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। मुकाबला शुरू होने से पहले टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों ने अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IND vs ENG: इंग्लैंड में सफलता हासिल करने के लिए क्या जरूरी? गेंदबाजी कोच मोर्कल ने परिस्थिति पर रखी राय

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए थोड़े नर्वस हैं क्योंकि टीम ने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में निरंतरता काफी जरूरी होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। भारत इसके साथ ही शुभमन गिल की अगुआई में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: इरफान पठान ने लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह के सीमित उपयोग पर उठाए सवाल, स्टोक्स-आर्चर की तारीफ की

Irfan Pathan and Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत की 22 रन से हार के बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर...

SL vs BAN Dream11 Prediction, 3rd T20: Sri Lanka बनाम Bangladesh की ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स

SL vs BAN Dream11 Prediction, 3rd T20 (Image Credit- Twitter X)SL vs BAN Dream11 Prediction, 3rd T20: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर...

SM Trends: 15 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष व महिला क्रिकेटर, लाॅर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, इंग्लैंड के किंग चार्ल्स 3 से मिलते हुए...

ENG vs IND 2025: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स III से की मुलाकात, देखें वीडियो

The Indian cricket teams with King Charles III on Tuesday (Image Via ANI)लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रोमांचक प्रदर्शन के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिन का विश्राम लिया और...