Skip to main content

ताजा खबर

13 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)

1) ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ अपने वापसी टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रभाव डाला। चार साल बाद लंबे प्रारूप में खेल रहे आर्चर ने तीसरी ही गेंद पर भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया था। “यह शानदार था, है ना? उसे टेस्ट क्रिकेट में वापस खेलते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। विकेट लेना, चीजें कर दिखाना – ड्रेसिंग रूम में और मैदान पर भी टीम में उसका प्रभाव बहुत बड़ा है,” रूट ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा।

2) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया रिपोर्टर की बीवी का कॉल और फिर जसप्रीत बुमराह भूल गए सवाल; वायरल हुआ मजेदार वीडियो

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह किसी सवाल का जवाब दे रहे होते हैं, इस दौरान उनके पास पड़े एक फोन पर कॉल आता है। बुमराह बताते हैं कि किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन फिर वह फोन को साइलेंट कर देते हैं और बोलते हैं कि मैं उठाऊंगा नहीं।

3) केएल राहुल निकले सईद अनवर और वीरेंद्र सहवाग से आगे, इस दुर्लभ लिस्ट में जुड़ा सुनील गावस्कर के साथ नाम

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इस फिफ्टी की मदद से राहुल ने पाकिस्तान के सईद अनवर और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को एक झटके में पछाड़ दिया है। अब केएल राहुल का नाम सुनील गावस्कर के साथ उन तीन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया है जिन्होंने बतौर एशियाई ओपनर SENA देशों में 10 से अधिक 50 प्लस स्कर बनाए हैं। SENA देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है।

4) घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 प्लेयर, जो रूट की स्पेशल क्लब में एंट्री; सचिन से आगे कौन?

घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट की एंट्री हो गई है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेली। सूची में सचिन तेंदुलकर से आगे रिकी पोंटिंग हैं। टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग ने अपने करियर में घर पर 7578 टेस्ट रन बनाए।

5) राहुल द्रविड़ से आगे निकले जो रूट, ये हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर

इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान करुण नायर का एक शानदार कैच लपका। स्लिप में खड़े जो रूट ने कैच लेने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन फील्डर बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। इससे पहले जो रूट ने शतक लगाया था और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा था।

6) VIDEO: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, जिंदगीभर नहीं भूलेंगे ‘घातक सिंगल’

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच के तीसरे दिन 112 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर की 17वीं अर्धशतकीय पारी है। पंत जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, उस देखकर लग रहा था कि वह आसानी से लॉर्ड्स में अपना टेस्ट शतक जड़ देंगे। हालांकि, पंत ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। वह हड़बड़ी में सिंगल चुराने के प्रयास में रनआउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन की राह दिखाई। पंत इस ‘घातक सिंगल’ को जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।

7) क्रिकेटर अमीर हैं, फर्क नहीं पड़ेगा…लॉर्ड्स टेस्ट में क्या पूरी होगी माइकल वॉन की ये डिमांड?

माइकल वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जुर्माना काम करेगा। मुझे लगता है कि ये लड़के (क्रिकेटर) काफी अमीर हैं। मुझे नहीं लगता कि जुर्माना लगाने से उन पर किसी तरह का प्रभाव पड़ेगा।’’ वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि टीमें पहले चार दिनों में ओवरों का कोटा पूरा क्यों नहीं कर पाई जबकि पांचवें और अंतिम दिन उन्होंने पूरे 90 ओवर किए।

8) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया रिपोर्टर की बीवी का कॉल और फिर जसप्रीत बुमराह भूल गए सवाल; वायरल हुआ मजेदार वीडियो

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह किसी सवाल का जवाब दे रहे होते हैं, इस दौरान उनके पास पड़े एक फोन पर कॉल आता है। बुमराह बताते हैं कि किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन फिर वह फोन को साइलेंट कर देते हैं और बोलते हैं कि मैं उठाऊंगा नहीं।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...