Skip to main content

ताजा खबर

12 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

AUS vs SA, Tilak Varma (Image Credit- Twitter X)
AUS vs SA, Tilak Varma (Image Credit- Twitter X)

WTC Final 2025: पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 169 रनों से पीछे

WTC Final 2025, AUS vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज 11 जून, बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच, लॉर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर शुरू हो चुका है। पहले दिन की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 169 रनों से पीछे हैं। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में कुल 212 रनों पर समेट दिया था। तो वहीं, पहले दिन के स्टंप के समय साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान तेम्बा बावुमा 3* और डेविड बेडिंघम 8* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

बड़ी खबर! काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तिलक वर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा, काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि भारत के लिए चार वनडे और 25 टी20 मैच खेलने वाले तिलक डिवीजन वन टूर्नामेंट में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

T20I रैंकिंग: सूर्यकुमार यादव टॉप-5 से हुए बाहर, आदिल रशीद पहुंचे दूसरे स्थान पर

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की आईसीसी मेन्स T20I रैंकिंग में टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

MLC 2025: आगामी सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ग्लेन मैक्सवेल

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, वाॅशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, इससे पहले गत सीजन में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम ने खिताब जीता था, लेकिन नेशनल ड्यूटी व कम उपलब्धता की वजह से फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

ओली पोप का दावा, शुभमन गिल एंड कंपनी को खलेगी विराट कोहली की कमी

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप का मानना ​​है कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को मिस करेगा। दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया, जिससे भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खलेगी।

तो इस वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं मिली इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह, गांगुली ने बताई बड़ी वजह

सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में खुलकर बात की, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पूर्व कप्तानों की मौजूदगी नहीं है। दोनों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को जगह ना मिलने पर भी अपने विचार साझा किए हैं। लेकिन उन्होंने श्रेयस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट टीम में उनकी वापसी की जरूरत पर जोर दिया। गांगुली ने कहा कि अय्यर को गलत तरीके से बाहर नहीं रखा गया है, लेकिन वह जिम्मेदारी लेते हुए दबाव में रन बना रहे हैं।

‘मैंने विनोद कांबली को पार्टी, स्मोकिंग और लड़कियों के पास जाना बंद करने की सलाह दी थी’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने खुलासा किया है कि उन्होंने कांबली को कुछ सलाह दी थी। इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में योगराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कांबली से पार्टी, स्मोकिंग और कई चीजें छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन विनोद कांबली ने उनकी बात नहीं मानी और आज संघर्ष कर रहे हैं।

IPL फाइनल में मिली हार के लिए पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने खुद को बताया जिम्मेदार, बताई सबसे बड़ी गलती

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 6 रनों से बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन पीबीकेएस 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। पंजाब के 24 वर्षीय बल्लेबाज नेहल वढेरा ने इस मैच में 18 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वढेरा को 17वें ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया, जिसके बाद पंजाब की जीत की उम्मीदें टूट गईं। वढेरा ने मानी अपनी गलती

WTC इतिहास में बिना रन बनाए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज, इस शर्मनाक लिस्ट में इस कंगारू बल्लेबाज का नाम हुआ शामिल

किसी भी टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों का योगदान टीम की नींव रखने में अहम होता है, लेकिन कभी-कभी बड़े नाम भी दबाव में शून्य पर आउट हो जाते हैं। कुछ सलामी बल्लेबाजों ने लंबे समय तक क्रीज पर टिकने के बावजूद रन नहीं बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट के रोमांच और चुनौती को दर्शाता है। आइए, हम आपको WTC इतिहास में सलामी बल्लेबाजों उन लिस्ट के बारे में बताएंगे जहां बड़े बड़े खिलाड़ी काफी देर तक क्रीज पर टिकने के बाद भी अपन खाता नहीं खोल पाए।

‘एक दिन में 12-13 ओवर से ज्यादा नहीं’ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया की शुभमन गिल की अगुवाई में कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि टीम के साथ दो अनुभवी खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली व रोहित शर्मा नहीं हैं। आईपीएल 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

India vs Pakistan, Super Fours (Image Credit- Twitter X)भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप में सुपर फोर का दूसरा मैच 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में...

Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज की बेस्ट प्लेइंग XI के बारे में यहां जानें

India, Pakistan, Sri Lanka, and Bangladesh (Image Credit – Twitter X)एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक मुकाबले और शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले।...

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 172 रनों का लक्ष्य, साहिबजादा फरहान ने खेली अर्धशतकीय पारी 

Asia cup 2025 ind vs pak (Image Credit- Twitter X)IND vs PAK: एशिया कप के सुपर फोर के मैच नंबर दो में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच,...

हर टीम के खिलाफ चमके रोहित, जानें किस टीम के खिलाफ लगाए कितने शतक ‘हिटमैन’ शर्मा ने

Rohit Sharma (Image Credit – Twitter X)भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई यादगार पारियाँ खेली हैं। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में...