Skip to main content

ताजा खबर

1 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

1 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

MS Dhoni & Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

1) ऋषभ पंत छोड़ेंगे सचिन और विराट को पीछे, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ शीर्ष पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में 6 शतक लगाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर 4-4 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। अगर मौजूदा सीरीज में पंत एक और शतक जड़ते हैं, तो वे सचिन को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) जायसवाल या गिल नहीं, ये खिलाड़ी है इस वक्त का ऑल फॉर्मेट प्लेयर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अभी भी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते, तो शायद डकेट की चर्चा इस स्तर पर न होती। गौरतलब है कि रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘वे जेवलिन थ्रो करते तो…’- नीरज चोपड़ा ने क्यों जसप्रीत बुमराह और ब्रेट ली को लेकर दिया ऐसा बयान

बेंगलुरु में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट से पहले भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्रिकेटरों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली अगर भाला फेंकते तो शानदार प्रदर्शन करते, क्योंकि उनके करियर की शुरुआत में उन्होंने भाला फेंक में रुचि दिखाई थी। इसके अलावा, नीरज ने जसप्रीत बुमराह के साथ अपने विचार साझा किए। वे बुमराह से गेंदबाजी सीखना चाहते हैं और बदले में उन्हें भाला फेंकना सिखाना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘वह इंग्लैंड में आपके फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं हो सकते’- रवींद्र जडेजा को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड दौरे पर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर के रूप में शामिल करने पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि जडेजा फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं हैं और उन्हें अकेले स्पिनर के तौर पर नहीं चुना जाना चाहिए। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जडेजा ने गेंदबाजी में केवल एक विकेट लिया, जबकि बल्ले से भी उनकी दोनों पारियों में कुल 36 रन ही बन पाए। (पढ़ें पूरी खबर)

5) बड़ी खबर! BESCOM ने काटी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली

बेंगलुरु स्थित ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल में ही बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन से संतुष्ट न होने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बिजली की आपूर्ति रोक दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) सिर्फ एमएस धोनी ही होंगे ‘कैप्टन कूल’, कोई नहीं ले पाएगा ये नाम, MSD ने कराया ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें उनके शांत और संयमित व्यवहार के लिए ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है, ने इस उपनाम को अपने नाम से जोड़ने के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई अन्य व्यक्ति या संस्था इस लोकप्रिय उपनाम का अनधिकृत उपयोग न कर सके। यदि 120 दिनों के भीतर कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती, तो यह ट्रेडमार्क धोनी को आधिकारिक रूप से प्रदान कर दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा लटका अधर में, BCCI कर रही है सरकार के फैसले का इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त 2025 में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा अधर में लटक गया है। टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत सरकार के फैसले का इंतजार है। फिलहाल दोनों देशों के बीच राजनीतिक परिस्थिति में यह अत्यधिक असंभव सा नजर आ रहा है। इसको लेकर हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि अगस्त में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) आकाशदीप में मोहम्मद शमी जैसी क्वालिटी है, जरूरत पड़ने पर उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह खेलना चाहिए: इरफान पठान

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने कहा- अगर बुमराह नहीं हैं, तो उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए? नेट्स में जो देखा गया है, उससे ऐसा लगता है कि आकाश दीप अपनी लय में आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शमी की तरह के गेंदबाज हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जारी एंडरसन-तेंदुलकर...

ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर...

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...

SM Trends: 9 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।...