Skip to main content

ताजा खबर

08 मई, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

08 मई Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

(Image Credit- Twitter X)

1. IPL 2025: संदीप शर्मा की जगह RR ने साउथ अफ्रीका के इस घातक तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल 2025 में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन 2025 सीजन में काफी खराब रहा है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर यह है कि टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

उनको फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया था। लेकिन अब आरआर मैनेजमेंट ने संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को अब आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच में संदीप शर्मा की जगह, राजस्थान रॉयल्स टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन

रोहित के टेस्ट क्रिकेट में WTC आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं:

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन – रोहित शर्मा (2716)
भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक – रोहित शर्मा (9)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 1800 रन) – रोहित शर्मा (41.15)
सबसे ज्यादा छक्के – रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (56)
सबसे ज्यादा चौके – रोहित शर्मा (322)
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर – रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (17) (पढ़ें पूरी खबर)

3. KKR Playoffs Scenario: क्या अब भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका?

केकेआर टीम का अब प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। टीम 12 मैचों में पांच जीत, 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स अगर लीग स्टेज के आखिरी दो मैच जीतती है तो उनके खाते में सिर्फ 15 अंक होंगे। गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों टीमों के 16-16 अंक हो गए हैं, इसलिए KKR टॉप-2 में तो जगह नहीं बना सकती है। इसलिए टॉप-4 में पहुंचने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन को आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट के बाद हरभजन सिंह के साथ हुए स्पॉट, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने गुरुवार, 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रोहित के वनडे से रिटायरमेंट की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने के बाद साफ कर दिया था कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। आईपीएल के बीच में हिटमैन ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर बात की थीं, जिसे देखते हुए रोहित के टेस्ट से संन्यास ने हर किसी को चौंका दिया है। इस बीच, रोहित शर्मा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ स्पॉट हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हरभजन रोहित की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5. वरुण चक्रवर्ती ने CSK के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। डिफेंडिंग चैंपियन का इस सीजन में प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। लेकिन स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हर मुकाबले में अपनी टीम के लिए मौके बनाए और अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। अपने इस शानदार स्पैल के दौरान वरुण ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वरुण चक्रवर्ती आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 82 पारियां लीं और इस तरह उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 83 पारियों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6. “देखता हूं कि मेरा शरीर…”, IPL 2026 में खेल सकते हैं MS Dhoni, संन्यास को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से शिकस्त दी और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तोड़ दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद जब एमएस धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पूरा उनके शरीर पर निर्भर करता है। जारी सीजन खत्म होने के बाद वह फिर से अगले 6-8 महीने फिटनेस पर काम करेंगे, और इसके बाद ही वह तय कर पाएंगे। यानी कि धोनी हमें अगले आईपीएल सीजन में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2025, PBKS vs DC पिच रिपोर्ट, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज

आईसीसी 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला में होगा। यहां पर वैसे तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, लेकिन पिछले मैच में बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सभी फैंस का दिल जीत लिया था। पंजाब किंग्स ने इससे पहले यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेला था जो हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा था। आगामी मैच में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। पिच पर 200 रनों से ज्यादा का स्कोर मैच विनिंग टोटल साबित हो सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. PBKS vs DC Head-To-Head Records: जानें पंजाब बनाम दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कौनसी टीम है आगे

आईसीसी 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच HPCA, धर्मशाला में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड मैच रिकाॅर्ड्स की बात करें, तो दोनों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पंजाब किंग्स ने 17 बार जीत हासिल की है, तो 15 बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है। साथ ही एक मैच टाई रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, PBKS vs MI मैच अहमदाबाद हो सकता है शिफ्ट

आईपीएल 2025 का शानदार मैच 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में शेड्यूल किया गया था। हालांकि, अब यह मैच धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में खेला जा सकता है। बीसीसीआई यही चाहता है कि कोई भी मैच ना तो कैंसल किया जाए और ना ही आगे के लिए बढ़ाया जाए। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

PBKS vs MI Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-69 के लिए- 26 मई

PBKS vs MI (Photo Source: Getty Images)PBKS vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए...

SM Trends: 25 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image Source: X)आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा...

25 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Photo Source: X1) IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हट गया कलंक आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच 200 या इससे ज्यादा...

IPL 2025, PBKS vs MI Match Prediction: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?

PBKS vs MI Match Prediction (Image Credit- Twitter X)PBKS vs MI Match Prediction: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के...