Skip to main content

ताजा खबर

01 फरवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Photo Source: X)

1) DEL vs RLYS: दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 19 रन से दी मात, जीत में चमके सुमित माथुर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच खेला गया। विराट कोहली ने लगभग 13 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट खेला और वहां उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस मैच को दिल्ली ने एक पारी और 19 रन से अपने नाम किया। रेलवे ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम ने कप्तान आयुष बडोनी की 99 रनों की पारी के दम पर 374 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में रेलवे को 114 रन पर आउट करके मैच को एक पारी और 19 रन से जीत लिया। सुमित माथुर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं विराट सिर्फ छह रन बना पाए।

2) VIDEO: विराट कोहली की सुरक्षा में फिर से हुई चूक, इस बार तीन-तीन फैन घुसे फैन के अंदर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसका एक नजारा दिल्ली और रेलवे के बीच चल रहे 2024-25 रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन (शनिवार, 1 फरवरी) देखने को मिली। 36 वर्षीय विराट से मिलने की कोशिश में तीन फैंस एक साथ मैदान में घुस आए। दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

3) कौन था विवादित कन्कशन सब्स्टीट्यूट के पीछे का मास्टरमाइंड? हर्षित राणा ने खुद किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के मास्टर माइंट का खुलासा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस (डगआउट में) आए, तो दो ओवर के बाद सर (गंभीर) ने मुझे बताया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा। यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है; मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था, और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी के जैसा कर रहा था।”

4) “मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था”- विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बोले हिमांशु सांगवान

दिन का खेल खत्म होने के बाद हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली के विकेट लेने के बाद अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि,  “यह मेरे लिए वाकई बहुत खास पल था। विराट ने इस देश और पूरी दुनिया में अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका विकेट लेना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।” उन्होंने आगे कहा, “विराट भैया के साथ रणजी ट्रॉफी को बहुत महत्व मिल रहा है। यह बहुत अच्छा लगता है। हमें उनसे (रणजी में खेलने वाले राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से) बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात है।”

5) IND vs ENG: “इसमें उसकी क्या गलती…”, हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन

कन्कशन सब्सटीट्यूट को लेकर हो रहे विवाद के बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने आगे आकर हर्षित राणा को सपोर्ट किया है और युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की। पीटरसन ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “नहीं, हर्षित का प्रदर्शन शानदार था। मुझे लगा कि उसने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि जिस तरह से उसने कुछ बल्लेबाजों का आकलन किया, वह शानदार था। जिस तरह से उसने परिस्थितियों का आकलन किया और कई मौकों पर गेंद को बाहर की तरफ फेंका, वह शानदार था। और अपने क्रिकेट के लिए, वह बेहतरीन था, और यह उसकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट बन गया। वह वहां गया और उसने दिल खोलकर गेंदबाजी की और जीत दिलाई।”

6) पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा- “कुछ लोग हैं जो…”

लाहौर में नवनिर्मित गद्दाफी स्टेडियम के सामने पत्रकारों से बात करते हुए मोहसिन नकवी ने उन भारतीयों पर निशाना साधा, जिन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, “सीमा पार से आए लोग और यहां तक ​​कि अन्य लोग भी लगातार कह रहे थे कि ऐसा लग रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा, क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं हो पाएंगे। लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।”

7) भारत के गेंदबाजी कोच ने अचानक दिया इस्तीफा, जय शाह और द्रविड़ को लेकर बोली यह बात

पूर्व भारतीय और मुंबई लेग स्पिनर साईराज बहुतुले बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में नवंबर 2021 से गेंदबाजी कोच के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अचानक शुक्रवार, 31 जनवरी को उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। बहुतुले ने पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का आभार जताते हुए बड़ा बयान दिया है।

8) “उसकी वजह से आकाश दीप की बॉलिंग खराब…”, विराट कोहली पर क्यों भड़के आर अश्विन?

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे (गाबा) टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में हर्षित राणा को रिप्लेस किया था। अश्विन ने हाल ही में उस मुकाबले को याद करते हुए AWS AI Conclave 2025 में बात करते हुए बताया, “हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में आकाश दीप ने गाबा में शानदार गेंदबाजी की। वह शायद गाबा में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे थे, जस्सी (जसप्रीत बुमराह) नहीं कर रहे थे। वह 3-4 ओवरों का शानदार स्पेल कर रहे थे। मैं बाहर से खेल देख रहा था। मैंने देखा कि विराट (कोहली) उनके पास दौड़े और कहा ‘सीधा डालो यार’ और तुरंत एक फील्डर आया और वह लेग गली में चला गया। आकाश दीप ने शरीर पर गेंद फेंकी और कुछ गेंदें लेग साइड में फेंकी, फ्लिक हुई, पुल हुई और उनकी लय गड़बड़ा गई।”

9) क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें कि, यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा। क्रिकेट फील्ड में खिलाड़ी के रूप में वापसी करते हुए युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। युवराज सिंह ने कहा कि, ‘सचिन तेंदुलकर और अपने पुराने टीम के साथियों के साथ फील्ड पर वापस खेलने के लिए मैं बेताब हूं। मैं फिर से उन शानदार दिनों को जीना चाहता हूं। इन सब के साथ मैंने खेला है और मैं फिर से उन यादों को ताजा करना चाहता हूं। IML काफी अच्छा टूर्नामेंट है और मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी टूर्नामेंट में मैं अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नजर आऊंगा।’

10) Beth Mooney ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए किया यह बड़ा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे एकमात्र एशेज टेस्ट में इतिहास रच दिया। मूनी ने शानदार 106 रनों की पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जड़ा। इसके साथ ही तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गईं।

আরো ताजा खबर

26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via Getty)1. एशिया कप 2025: ओमान टीम का ऐलान, जतिंदर सिंह करेंगे 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई ओमान ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी...

चेतेश्वर पुजारा के 5 अनोखे रिकॉर्ड, किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के लिए बन सकते हैं प्रेरणा

Cheteshwar Pujara (Image Credit Twitter X) भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए कुल...

‘DRS में हैं कुछ कमियां’ – तेंदुलकर ने ICC से की अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग

Sachin Tendulkar (Image Credit Twitter X) क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर अपने विचार साझा किए। तेंदुलकर क्रिकेट...

‘विराट कोहली ने सिखाया विरोधियों को दोस्त नहीं, दुश्मन समझो’ – मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj and Virat Kohli (image via getty) भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली तो नहीं थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी। भारतीय...