
(Image Credit- Instagram)
हर बार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की बात होती है, उन्हें लेकर खास वीडियो शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला है, जहां भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोगों का वीडियो शेयर किया गया है जो टीम के खिलाड़ियों के साथ हर दिन खुद भी कड़ी मेहनत हैं और ये वीडियो टीम इंडिया के फैन्स को भी पसंद आएगा।
ये लोग भी करते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो में खिलाड़ियों पर फोकस नहीं किया गया है। दरअसल, इस वीडियो में भारतीय टीम के Support Staff को दिखाया गया है, जो अपने काम को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरह से इस वीडियो में दिखाया गया है कि, कितने लोग टीम इंडिया को सफल बनाने के लिए पीछे से काम करते हैं। वीडियो में टीम के बल्लेबाजी कोच से लेकर डॉक्टर और फिजियो सहित बाकी के मेंबर्स का इंटरव्यू है।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब फाइनल मैच खेलेगी टीम इंडिया
वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच होना है, जो 9 मार्च के दिन खेला जाएगा। जहां इस खिताबी जंग में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। जहां ये फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जाना है, ऐसे में देखना अहम होगा की इस बार ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है। वैसे ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी थी, साथ ही इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।
एक नजर डालते हैं इस स्पेशल पोस्टर पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
लगातार जीत की कहानी लिखी है टीम इंडिया ने
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है टीम इंडिया ने इस बार।
*रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने हर मैच में लिखी है जीत की कहानी।
*भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था।
*टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्र्रेलिया को मात देकर फाइनल में एंट्री ली थी।