
Shan Masood (Photo Source: X/Twitter)
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद की कप्तानी का करियर इतनी अच्छी तरह से शुरू नहीं हुआ था। इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज में शान मसूद अच्छी कप्तानी करने को देखेंगे।
शान मसूद इसी पर फोकस कर रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वो जीत हासिल करें। इससे पहले बेहतरीन तेज गेंदबाज नसीम शाह ने इस चीज पर हामी भरी थी कि पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से काफी खराब फॉर्म से जूझ रही है और उन्होंने इस चीज को लेकर भी अपना पक्ष रखा कि खिलाड़ियों को मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। अब इसी को लेकर पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने अपना पक्ष रखा है।
बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। यह दोनों ही मुकाबले रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान मसूद ने कहा कि, ‘हमारा पूरा फोकस और जो मेरा व्यक्तिगत मानना है कि हमें साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। एक कप्तान के रूप में मेरा यही काम होता है कि खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव हटाया जाए और ऐसा ही जेसन का भी मानना है।
सब चीजों की शुरुआत ड्रेसिंग रूम से ही होती है। हमें ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को भी कोई परेशानी ना हो। हमारा यही लक्ष्य है कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह का दबाव महसूस ना हो और वो अपने खेल का लुफ्त शानदार तरीके से उठा पाए।’
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है पाकिस्तान टीम
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 चक्र में पाकिस्तान टीम अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। बांग्लादेश की बात की जाए तो वो अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है और उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना बेहद जरूरी है। इससे उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ेगा। टीम में से कई खिलाड़ी है जो बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

