Skip to main content

ताजा खबर

सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की वजह से भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की

Suryakumar Yadav (Pic SOurce-X)

आज यानी 20 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। भारत की ओर से शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

बता दें, भारत एक समय काफी खराब स्थिति में था और उन्होंने 8.3 ओवर में 62 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 24 रन बनाए। ऋषभ पंत 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।

सूर्यकुमार यादव ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। यही नहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सात रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीता महत्वपूर्ण मुकाबला

जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा। जहां एक तरफ शुरुआत में बाकी भारतीय गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो रही थी वहीं जसप्रीत बुमराह ने लगातार शानदार गेंदबाजी की।

भारत ने महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया। अफगानिस्तान टीम इस मैच में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से Azmatullah Omarzai ने 26 रनों की पारी खेली। वो इस मैच में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। नजीबुल्लाह जादरान ने 19 रनों का योगदान दिया जबकि मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर आउट हो गए। आर. गुरबाज ने 11 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...

IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal (Image credit Twitter – X) भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनके दिल में हमेशा एक खास...

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X) धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है।...