
3 सितंबर 2024 की तारीख पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे खराब दिन रहा। इसी दिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को होम टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए थे, जहां पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 10 विकेट से और दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवा दिया। दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान जिस स्थिति से हारा, वह निराशाजनक थी।
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 448 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की थी लेकिन फिर भी वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहली पारी में 26 रनों पर छह आउट कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद शान मसूद एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में हारने का नुकसान पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी हुआ है।
ICC टेस्ट रैंकिंग में आठवें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान
दरअसल ICC ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज समाप्त होने के बाद अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दो पायदान खिसकर आठवें नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान इस वक्त 76 रेटिंग पॉइंट्स पर है, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनका लोएस्ट रेटिंग पॉइंट भी है। 1965 के बाद से यह पाकिस्तानी टीम की सबसे कम रेटिंग है। 12 टेस्ट टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे बांग्लादेश, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
पाकिस्तान की हार का फायदा श्रीलंका और वेस्टइंडीज को मिला है, दोनों एक-एक पायदान ऊपर छठे और सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 टीमों स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है, जबकि भारत (120 रेटिंग पॉइंट) दूसरे पायदान पर है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जबकि चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका बना हुआ है। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड है। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग 3 सितंबर को ही अपडेट हुई है और पाकिस्तान को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

