
IND vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
1) जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार
जहीर खान ने क्रिकबज को बताया कि, ‘जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आप ऐसी पारी खेलते हैं कि आपकी टीम उस मुश्किल समय से बाहर आ जाए। टेस्ट में हमने ऐसा कई बार देखा है कि बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं और उसे हम सेट बल्लेबाज कहते हैं। राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ। भारत को उनकी जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ऑफ स्पिनर की गेंद पर उन्होंने खराब शॉट खेल अपना विकेट खो दिया।’
2) IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो वहीं इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन (112 गेंदों में 102* रन) और रविंद्र जडेजा (117 गेंदों में 56* रन) ने इतिहास रच दिया है। दोनों ने 7वें विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 195 रनों की साझेदारी की, जो अब इस विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इस साझेदारी के साथ ही अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 24 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है।
3) IND vs BAN: अपनी शतकीय पारी का पूरा श्रेय रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत को दिया, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिया बड़ा बयान
रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवि शास्त्री को बताया कि, ‘इन दर्शकों के बीच में खेलना हमेशा ही स्पेशल बात होती है। यहां मेरी कई यादें है। जब मैंने अपना आखिरी शतक बनाया था, तब आप रवि भाई कोच थे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलने के बाद मैं यहां आया हूं और इस टूर्नामेंट ने भी मेरी काफी मदद की है। मैंने अपनी बल्लेबाजी में काफी काम किया है और खुशी है कि मैं यहां तक आया हूं। जब भी मैं गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाहता था मैं यही सोचता था कि इसे ऋषभ पंत की तरह खेलूं।’
4) IND vs BAN 1st Test Day-1: स्टंप के समय तक भारत ने बनाए 339 रन बनाए, अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 10 ओवर के अंदर ही तीन बड़े झटके दे दिए थे। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पहले और दूसरे सेशन में भारत ने रन तो बनाए लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे एक समय ऐसा लगा कि भारत पहले दिन ही ऑल आउट हो जाएगा। हालांकि ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बाद अश्विन और जडेजा के बीच हुई साझेदारी की बदौलत भारत पहले दिन 300 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ।
5) Duleep Trophy 2024, Final Round: Day 1: 36/5 के बाद इंडिया-A ने की वापसी, इंडिया-D के लिए संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक
दलीप ट्रॉफी 2024 का फाइनल राउंड गुरुवार, 19 सितंबर से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला इंडिया-D और इंडिया-B और छठा मुकाबला इंडिया-A और इंडिया-C के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन के अंत तक इंडिया-D की टीम ने इंडिया-B के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी ओर इंडिया-A ने इंडिया-C के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं।
6) कर्नाटक का साथ छोड़ आगामी घरेलू सीजन में नागालैंड की ओर से खेलेंगे जगदीश सुचिथ
कर्नाटक के बेहतरीन ऑलराउंडर जगदीश सुचिथ को आगामी घरेलू सीजन में नागालैंड की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। दरअसल, जगदीश सुचिथ को 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से ज्यादा मौके नहीं मिले थे। टीम में अभिनव मनोहर, कृष्णप्पा गौतम और Manoj Bhandage जैसे शानदार खिलाड़ी होने की वजह से जगदीश सुचिथ को पिछले घरेलू सीजन में कर्नाटक की ओर से ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले थे और इसी वजह से अनुभवी ऑलराउंडर ने आगामी सीजन में नागालैंड से जुड़ने का फैसला किया है।
7) टेस्ट सीजन को देख नेट्स में एक्टिव हुए Pujara, रील वीडियो के जरिए दिखाई अपनी तैयारी
Cheteshwar Pujara को अभी भी टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीद है, ऐसे में ये खिलाड़ी लगातार अभ्यास करते हुए और घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाता है। साथ ही पुजारा इंस्टा पर भी बल्लेबाजी से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
8) Ashwin-Jadeja की पारी के दीवाने हुए SKY, दोनों बल्लेबाजों के लिए लिख डाली बड़ी बात
Ashwin और जडेजा की पारी आज टीम इंडिया के सबसे बड़ी राहत लेकर आई, एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया पहले दिन ही ऑल आउट हो जाएगी बांग्लादेश के खिलाफ। लेकिन इन दोनों खिलाड़ी ने इस बार अपने बल्ले से भारतीय टीम की लाज बचा ली, दूसरी ओर इन दोनों की धाकड़ पारियां देख सूर्यकुमार यादव काफी खुश हैं और SKY ने दोनों खिलाड़ियों के लिए खास इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है।
9) Ashwin की पारी देख खुशी से उछल पड़ी वाइफ Prithi, खास इंस्टा स्टोरी की शेयर
जडेजा के साथ मिलकर Ravichandran Ashwin ने आज बल्ले से बड़ा खेल कर दिया, जहां इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां अश्विन की बल्लेबाजी ने बटोरी है, वहीं अश्विन की बल्लेबाजी के बाद अब उनकी वाइफ की इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है।
10) Ravindra Jadeja ने जैसे ही पूरा किया अपना अर्धशतक, बुजुर्ग आंटी का रिएक्शन हो गया सुपर वायरल
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज फेल रहे थे पहले दिन, लेकिन फिर Ravindra Jadeja और अश्विन की जोड़ी ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाई। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम विकेट हासिल करने के लिए तरस गई, जहां इन दोनों ही खिलाड़ियोंं ने अपने बल्ले का जादू 22 गज पर चला दिया और इस दौरान एक बुजुर्ग आंटी की तस्वीर वायरल हो गई।