
1) पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद Muhammad Yunus ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को किया होस्ट, देखें फोटोज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब उन्होंने किसी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस जीत के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ देखने को मिली। वहीं अब बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद, बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद युनुस (Muhammad Yunus) टीम को होस्ट करते हुए नजर आए।
2) “CSK ज्यादा बेहतर है मुंबई इंडियंस से क्योंकि…”, कृष्णप्पा गौतम ने इस बयान से मचाई सनसनी
कृष्णप्पा गौतम ने CricTracker के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि, मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स न केवल अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि उनका परिवार खुश रहे, सभी लोग अच्छे मूड और मेंटल स्टेट में रहे और यही बात सीएसके को खास बनाती है।
3) Duleep Trophy 2024: खेल के पहले दिन इंडिया C की ओर से ईशान किशन ने जड़ा शतक, बाबा इंद्रजीत ने भी खेली बहुमूल्य पारी
दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला आज यानी 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू हो चुका है। यह मैच इंडिया C और इंडिया B के बीच में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन खत्म होने तक इंडिया C ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। बता दें, इंडिया C की ओर से पहली पारी में ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
4) Duleep Trophy: IND-A vs IND-D, Day 1: इंडिया-ए ने दिन के अंत तक बना लिए है 288 रन, शतक के करीब पहुंचे शम्स मुलानी
दलीप ट्रॉफी 2024 दूसरे राउंड का मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-डी के बीच रूरल डेवलेपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में गुरुवार 12 सितंबर से खेला जा रहा है। इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के अंत तक इंडिया-ए की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए है। शम्स मुलानी (88*) और खलील अहमद (15*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
5) ‘हमारे पास पार्टनरशिप की…’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद इंग्लिश कप्तान फिल साल्ट
बता दें कि इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के खत्म होने के बाद फिल साल्ट ने The Standard के हवाले से कहा- उन्होंने ऐसे स्कोर पर समाप्त किया, जिसे देख हमें लगा कि इसका काफी हद तक पीछा किया जा सकता है। लेकिन हम खराब समय पर विकेट खोते रहे। हमें मैच में बनाए रखने के लिए बड़ी पार्टनरशिप की कमी थी।
6) Duleep Trophy 2024: ईशान किशन का स्क्वॉड में नहीं था नाम, अचानक मिली प्लेइंग XI में जगह, ठोक दिया तूफानी शतक
इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला इंडिया B और इंडिया C के बीच अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया C की ओर से ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंडिया B के खिलाफ महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने 126 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
7) अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए की वनडे टीम की घोषणा, राशिद खान की वापसी, लेकिन यह मैच विनर हुआ बाहर
अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 12 सितंबर को अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में अफगानिस्तान टीम की ओर से इब्राहिम जादरान को खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दारविश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाईब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक
8) खास मौके पर Prithvi Shaw ने गर्लफ्रेंड पर बरसाया प्यार, तो Nidhhi ने भी लिखा शुक्रिया ‘Teddy’
टीम इंडिया से अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही सनसनी मचाने वाले Prithvi Shaw लगातार खबरों में बने रहते हैं, कभी अपने खेल को लेकर तो कभी अपनी निजी जीवन को लेकर बल्लेबाज सुर्खियां बटोर लेता है। लेकिन इस बार शॉ की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने एक खास तस्वीर शेयर की है।
9) नेट्स के अलावा GYM में भी जान लगा देते हैं Shubman Gill, उनकी कड़ी मेहनत देखने लायक है
Shubman Gill अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं, 19 तारीख से शुरू होने वाले पहले मैच में गिल खुद को साबित करना चाहेंगे इस प्रारूप में। जिसके लिए ये खिलाड़ी इन दिनों कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। जहां इस खिलाड़ी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शुभमन खुद की फिटनेस पर काम तरते हुए दिख रहे हैं।
10) पाठ-पूजा के मामले में Suryakumar Yadav नहीं रहते पीछे, परिवार संग मिलकर किया खास काम
टीम इंडिया के बल्लेबाज Suryakumar Yadav सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहते हैं, जहां आए दिन वो कुछ ना कुछ फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में SKY ने अपनी एक और नई रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई। साथ ही इस रील वीडियो में SKY अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं और उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला है।