Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 01 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill (Image Credit- Instagram)

1) जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बता दें कि अब वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक (34) लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कर दिखाया है। गौरतलब है कि कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक (33) लगाने के मामले में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उन्हें रूट ने पीछे छोड़ दिया है।

2) ENG vs SL: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के बाद पिता से मिले जो रूट, देखें फोटोज

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लाॅर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज 31 अगस्त, शनिवार को खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया है। दूसरी ओर, शतक लगाने के बाद जब रूट ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, तो वह अपने पिता से मिलकर भावुक होते हुए नजर आए हैं। साथ ही जैसे ही रूट अपने पिता से मिले, तो इसकी फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

3) ‘इन सबको बतौर मेंटर 50 लाख दिए जा रहे हैं’, पूर्व खिलाड़ी ने PCB की मेंटरशिप स्कीम को लेकर बोर्ड से पूछे तीखे सवाल

बता दें कि पीसीबी द्वारा घरेलू टीमों के लिए लाॅन्च की गई मेंटरशिप स्कीम को लेकर तनवीर अहमद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- वकार यूनिस, सरफराज अहमद, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, सकलैन मुश्ताक इन सब को बतौर मेंटर 50 लाख दिए जा रहे हैं। मतलब इनका इतना लेवल है इन लोगों का, 50 लाख दिया जा रहा है।

4) “सुरक्षा पहली प्राथमिकता है भारत को यहां नहीं…”, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोल दी अपने देश की पोल

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए मेरा कहना है कि भारतीय टीम को वहां नहीं जाना चाहिए और पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए। आईसीसी अपना फैसला लेगा और सबसे अधिक संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, सम्मान दूसरी प्राथमिकता है। मुझे लगता है कि बीसीसीआई बहुत बढ़िया काम कर रहा है। उनका जो भी फैसला होगा, दूसरे देशों को भी स्वीकार करना होगा। मुझे लगता है कि यह एक हाइब्रिड मॉडल होगा।

5) KCL 2024: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन का किया उद्घाटन

केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) के पहले सीजन का उद्घाटन आज 31 अगस्त, शनिवार को मलयालम सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) की मौजूदगी में कर दिया गया, जो इस लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बता दें कि यह कार्यक्रम आज तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ।

6) VIDEO: 23 साल के प्रियांश आर्या ने DPL 2024 में एक ओवर में 6 छक्के जड़ मचाया बवाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 31 अगस्त के दिन का मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बोर्ड पर लगाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि नॉर्थ दिल्ली की टीम इसका पीछा कर पाती या फिर नहीं। इस बीच, सोशल मीडिया पर प्रियांश आर्या सुर्खियां बटोर रहे हैं। साउथ दिल्ली के बल्लेबाज ने पारी के 12वें ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

7) PAK vs BAN 2nd Test: खेल के दूसरे दिन Taskin Ahmed ने पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक की बिखेरी गिल्लियां

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आज 31 अगस्त को खेल के दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टार बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

8) Duleep Trophy में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे Shubman Gill, कड़ी धूप में भी किया अभ्यास

जल्द ही Shubman Gill आपको Duleep Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर ये खिलाड़ी लगातार अभ्यास करने में लगा हुआ है। बल्लेबाजी के अलावा गिल पर Duleep Trophy में कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी, ऐसे में सभी की नजर गिल की कप्तानी पर होगी। इस बीच बल्लेबाज नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगा है और गिल की एक तस्वीर भी सामने आई है। 

9) अगस्त में Sanju Samson ने काटी पूरी मौज, नई-नई जगह घूमने गया ये खिलाड़ी हर रोज

Sanju Samson के लिए लंका दौरा किसी बुरे सपने जैसा था, जिसके बाद इस खिलाड़ी को एक अच्छे ब्रेक की जरूरत थी। ऐसे में संजू कुछ दिन के लिए क्रिकेट से दूर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ समय बिताया और अब सोशल मीडिया पर अगस्त महीने की कुछ खास पल फैन्स के संग शेयर किए हैं।

10) कप्तान Rohit पर फिटनेस का भूत हुआ सवार, कड़ी मेहनत के बीच ना दिन देख रहे हैं और ना रात

इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma पर फिट होने का भूत सवार हुआ है, साथ ही ऐसा लग रहा है कि रोहित ने साल भर का वर्क आउट कुछ दिनों में कर लिया है। जहां रोहित खुद को फिट करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे जुड़ी अब एक नई तस्वीरें फैन्स शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर।

 

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...