Skip to main content

ताजा खबर

सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ हुई थी रोहित की बहस, खुद किया बड़ा खुलासा

सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ हुई थी रोहित की बहस, खुद किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma (Photo Source: X)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का उनका फैसला सबके सहमति से नहीं लिया गया था। इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ उनकी ‘बहस’ हुई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान एडिलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेलने वाले कप्तान लगातार पांच पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे थे। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम ने शुभमन गिल को बाहर बैठाने का फैसला किया था।

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट को लेकर किया खुलासा

रोहित ने ‘बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से कहा, ‘‘हम किसी तरह गिल को अंतिम एकादश में रखना चाहते थे, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह पिछले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाया था। मैं ऐसा ही हूं… ठीक है, अगर मैं गेंद को अच्छी तरह से नहीं मार पा रहा हूं, तो यह अभी है।

चीजें पांच दिन बाद, दस दिन बाद बदल सकती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोच और चयनकर्ता से बात की और वे इस पर सहमत भी हुए, असहमत भी हुए। इस मुद्दे पर हमारी बहस भी हुई थी।’’ टीम को प्राथमिकता देने वाले अपने नेतृत्व दृष्टिकोण के लिए मशहूर भारतीय कप्तान का तर्क सरल था।

रोहित ने कहा, ‘‘आप टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश करते हैं, आप बस देखते हैं कि टीम की क्या जरूरत है और उसके अनुसार निर्णय लेते हैं। कभी-कभी यह काम करेगा, कभी-कभी नहीं। ऐसा ही होता है। आप जो भी निर्णय लेने की कोशिश करते हैं, उसमें आपको सफलता की गारंटी नहीं होती।’’ इस महान बल्लेबाज ने खुद को बाहर करने के निर्णय पर पहुंचने के लिए तार्किक तर्क भी दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (एडिलेड में) अच्छा नहीं खेला था। मैंने सोचा कि मुझे पारी का आगाज करना चाहिए था। मैं जो करता हूं और वहां असफल होना पसंद करूंगा। यही मेरी जगह है, यही मेरी स्थिति है। मैं वहां जाकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, चाहे मुझे सफलता मिले या नहीं, यह एक अलग बात है। लेकिन मैं टीम के लिए अपनी स्वाभाविक जगह पर खेलूंगा।’’

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भरोसा, राहुल-पंत दिला सकते हैं लॉर्ड्स में भारत को ऐतिहासिक जीत

KL Rahul and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X) भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 135...

ENG vs IND 2025: ICC कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना, कटेंगे इतने रुपए

aggressive Mohammed Siraj at lord’s (image via X) लाॅर्ड्स टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज की प्रतिक्रिया, जिसमें बल्लेबाज के वापस जाते समय शरीर से...

यशस्वी जायसवाल के साथ पहली बार हुआ ऐसा, अब सिर्फ सचिन और रोहित के नाम रह गया ये रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X) भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास लॉर्ड्स टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के विशेष क्लब में शामिल होने का...

ENG vs IND 2025: ’70-30 से इंग्लैंड के पक्ष में’ लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल के बाद संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter X) इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का पांचवा दिन ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर बेहद...