
Suresh Raina And Dhoni (Image Credit- Instagram)
Suresh Raina और Dhoni की दोस्ती के किस्से पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं, आए दिन रैना अपने पक्के दोस्त माही की तारीफ पर तारीफ करते रहते हैं। इसी कड़ी में मिस्टर IPL रह चुके रैना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर से उन्होंने धोनी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि हर कोई हैरान रह गया है।
Dhoni के साथ ही संन्यास लिया था Suresh Raina ने
साल 2020 में Dhoni ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिससे उनके फैन्स काफी ज्यादा दुखी हो गए थे। वहीं उसी दिन Suresh Raina ने भी अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था और उन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। वैसे रैना हर मौके पर माही की तारीफ करते हैं और उनको अपना बड़ा भाई भी बताते हैं।
आज भी Dhoni के नाम की माला जपते हैं Suresh Raina
*सोशल मीडिया पर Suresh Raina से जुड़ा एक सवाल-जवाब का वीडियो आया सामने।0
*रैना ने शिखर को देसी बॉय बताया, विराट को किंग और युवी को स्टाइलिश बताया।
*वीडियो में जैसे ही आया Dhoni का नाम, रैना बोले वो- Greatest of All Time है।
*साथ ही इस वीडियो में रैना ने सचिन का नाम कहीं पर भी नहीं लिया, फैन्स हुए हैरान।
Suresh Raina ने Dhoni को लेकर इस वीडियो में की बात
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
रैना का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था पुराने दोस्तों के साथ
A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)
दुनियाभर की लीग खेलते हैं सुरेश रैना
जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ समय बाद ही सुरेश रैना ने IPL को भी अलविदा कह दिया था, लेकिन उसके बाद भी वो क्रिकेट से दूर नहीं हुए। जहां रैना आज भी दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेलते हुए नजर आ जाते है, जिसे देख उनके फैन्स काफी ज्यादा खुश होते हैं। तो दूसरी ओर वो अब वो कमेंट्री की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं और फैन्स को उनकी कमेंट्री का अंदाज काफी ज्यादा ही पसंद आता है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

