Skip to main content

ताजा खबर

श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने खास लिस्ट में बनाई जगह

श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने खास लिस्ट में बनाई जगह

India Women vs Sri Lanka Women, Final (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज 2025 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। स्मृति अपना 11वां वनडे शतक लगाने के बाद महिला क्रिकेट में वनडे शतकों की सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही वह मिताली राज के बाद श्रीलंका में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मंधाना फाइनल मुकाबले में 116 रनों की पारी खेलने के बाद 33वें ओवर में आउट हो गईं। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनके इस पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 342/7 का स्कोर बनाया।

महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट

  • मेग लैनिंग- 15
  • सूजी बेट्स- 13
  • स्मृति मंधाना- 11
  • टैमी ब्यूमोंट- 10
  • हेली मैथ्यूज- 9

मुकाबले की बात करें तो हरलीन देओल (56 गेंदों पर 47 रन), हरमनप्रीत कौर (30 गेंदों पर 41 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (29 गेंदों पर 44 रन) ने भी बल्ले से योगदान दिया। वहीं अमनजोत कौर ने 18 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलकी मदारा, देवमी विहंगा और सुगंधिका कुमारी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में श्रीलंका महिला टीम ने खबर लिखे जाने तक 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 193 रनों की जरूरत है। चमारी अट्टापट्टू ने 51 रनों की पारी खेली। जबकि विशमी गुणरत्ने ने 36 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर निलाक्षी डी सिल्वा 36* रन और हर्षिता समरविक्रमा 15* क्रीज पर मौजूद हैं।

दोनों टीमों ने फाइनल में पहुंचने से पहले मौजूदा सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता है। जहां भारत ने सीरीज का पहला मैच 56 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से जीता था, वहीं मेजबान टीम ने दूसरा मैच पांच गेंदें शेष रहते तीन विकेट से जीता था। भारत और श्रीलंका की टीमें अंक तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। MI और DC दोनों टीमों के लिए...

IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली दोनों में से...

IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

Jonny Bairstow, Richard Gleeson & Charith Asalanka (Photo Source: X)IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से...