
KL Rahul and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद सभी की नजरें भारतीय युवा बल्लेबाजों पर थीं कि क्या वे इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कमाल दिखा पाएंगे। लेकिन इन युवा खिलाड़ियों ने न केवल कमाल किया, बल्कि सबको हैरान कर दिया। लीड्स में पहले टेस्ट में जहां चार भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर पांच शतक जड़े, वहीं एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बने हों।
टीम इंडिया की ऐतिहासिक उपलब्धि
इससे पहले भारत ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में एक टेस्ट में सर्वाधिक 916 रन बनाए थे। लेकिन एजबेस्टन में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर भारत टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में इतने रन बनाने वाली पांचवीं टीम बन गई है।
विश्व रिकॉर्ड की सूची
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जब उन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1121 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार यह कारनामा किया—1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 1028 रन और 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1013 रन। इसके अलावा, पाकिस्तान ने 2006 में भारत के खिलाफ 1078 रन और साउथ अफ्रीका ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ 1011 रन बनाकर इस सूची में जगह बनाई।
शुभमन गिल का योगदान
शुभमन गिल ने इस टेस्ट में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जिससे भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। गिल के साथ अन्य बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचाया। यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

