
PAK vs SA (Pic Source-X)
इस समय पाकिस्तान टीम त्रिकोणीय सीरीज का महत्वपूर्ण मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके से बदतमीजी करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
मैथ्यू ब्रीट्जके की बात की जाए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि अपनी बल्लेबाजी के दौरान उनकी शाहीन शाह अफरीदी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्जके की लड़ाई 28वें ओवर में हुई। शाहीन अफरीदी की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्जके ने मिड ऑन एरिया पर शॉट खेला। इसके बाद अफरीदी ने मैथ्यू ब्रीट्जके को कुछ कहा। शाहीन इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से इसलिए नाराज थे क्योंकि वो एक-दो बार बीच पिच की ओर भागा था। नाखुश होकर अफरीदी ने उन्हें कुछ कहा और आंखें दिखाई, जिसका मैथ्यू ब्रीट्जके ने उन्हें जवाब दिया।
इसके बाद अगली गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्जके ने एक रन लिया और जब वो रन दौड़ रहे थे तो अफरीदी उनके बीच में आ गए। मामला इतना गर्म हो गया कि अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मामला शांत करने के लिए साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और मोहम्मद रिजवान को बातचीत करनी पड़ी।
यह रही वीडियो:
Matthew breetzke vs Shaheen Afridi 🍿💀#PAKvSA #Matthewbreetzke pic.twitter.com/HxkkiggNKz
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) February 12, 2025
पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 353 रन बनाने हैं
ब्रीट्जके के अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 82 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 87 रन का योगदान दिया। Kyle Verreyne ने 44* रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह और खुश्दिल शाह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 353 रन बनाने होंगे। यह लक्ष्य उनके लिए काफी बड़ा है और टीम को मैच जीतने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच खेलेगी।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

