
मैच के साथ-साथ Virat Kohli अभ्यास सत्र में भी गजब के शॉट्स लगाते हैं, ऐसे में फैन्स को कोहली नेट सेशन भी काफी ज्यादा ही पसंद आता है। लेकिन इस बार विराट का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो शायद आपको पसंद ना आए और इस वीडियो में कोहली अपने साथी गेंदबाजी के खिलाफ ही ढेर हो गए।
अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है Virat Kohli का
दूसरी ओर दुबई में Virat Kohli का अलग ही क्रेज नजर आ रहा है, जहां टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के अलावा होटल के बाहर कई सारे विराट के फैन्स नजर आ जाते हैं। साथ ही कोहली भी उनको निराश नहीं करते हैं और फैन्स को ऑटोग्राफ देते हैं, खासकर कोहली छोटे बच्चों को ऑटोग्राफ और तस्वीर के लिए कभी भी मना नहीं करते हैं।
Virat Kohli नहीं पढ़ पाए शमी की शानदार गेंद
*ICC ने रोहित शर्मा के नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया था इंस्टाग्राम पर।
*इस वीडियो के बीच एक झलक Virat Kohli की भी थी, जो नेट्स में थे।
*इस दौरान शमी की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए थे बल्लेबाज विराट कोहली।
*शमी ने डाली थी काफी कमाल की गेंद, जो सीधे जा लगी थी MIDDLE STUMP पर।
इस वीडियो में आउट हुए Virat Kohli
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कोच गंभीर के साथ ये तस्वीर सामने आई थी विराट की
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
300वां वनडे मैच खेलने जा रहे हैं विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना अब कीवी टीम से है, ये मैच 2 मार्च को होगा। वहीं ये मैच विराट के करियर का 300नां वनडे मैच होगा, जो अपने नाम आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस बीच मीडिया के सामने केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, केएल ने कहा कि-विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ कई सारे इंटनेशनल मैच खेले हैं, वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं ये बताने के लिए मेरा पास शब्द कम पड़ गए हैं। उन्होंने इंडिया क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, पाकिस्तान के खिलाफ उनका शतक देखकर काफी खुश था और वो विराट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही केएल ने कहा कि-विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए ये समय था की बड़ा और मैच जिताने वाला शतक लगाएं।