

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 42वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में एक मैदान पर 3,500 से ज़्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके 3,000 से ज्यादा रन आईपीएल में आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ने अपने घरेलू मैदान (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर अब तक कई शानदार और यादगार पारियां खेली हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, कोहली ने इस मैदान पर 108 मैचों में 3,500 टी20 रन बनाए हैं। उनके आठ आईपीएल शतकों में से चार शतक यहीं आए हैं।
चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट ने बनाए हैं 3500 से ज्यादा रन
गौरतलब है कि कोहली ने आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने 3,000 से ज़्यादा टी20 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनका स्ट्राइक-रेट 142 से ज्यादा है। इस मैदान पर कोहली ने 22 आईपीएल अर्द्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 376 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं। वह इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने पहले ही सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक जड़ दिया है। वह गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं।कोहली 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
टी-20 में एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
3502* – विराट कोहली बेंगलुरु में (105 इनिंग्स)
3373 – मुशफिकुर रहीम मीरपुर में (136 इनिंग्स)
3253 – जेम्स विंस साउथेम्प्टन में (106 इनिंग्स)
3241 – एलेक्स हेल्स नॉटिंघम में (109 इनिंग्स)
3238 – तमीम इकबाल मीरपुर में (110 इनिंग्स)
3150 – महमूदुल्लाह मीरपुर में (143 इनिंग्स)
2645 – रोहित शर्मा वानखेड़े में (89 इनिंग्स)