
Shubman Gill (Image credit Twitter – X)
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद भी शुभमन गिल का खुलकर समर्थन किया है। चयनकर्ताओं ने आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए गिल को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी है। उनकी जगह संजू सैमसन को ओपनर के रूप में प्राथमिकता दी गई है।
हालांकि, हरभजन सिंह का मानना है कि गिल को टीम से बाहर किया जाना उनकी खराब फॉर्म का संकेत नहीं है, बल्कि यह टीम कॉम्बिनेशन और कड़ी प्रतिस्पर्धा का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम में इतने ज्यादा विकल्प हैं कि किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इससे साफ है कि चयनकर्ताओं को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है: हरभजन
हरभजन ने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तकनीक बेहद शानदार है और यही खूबी उन्हें भविष्य में दोबारा टी20 टीम में वापसी दिलाएगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शुभमन गिल अभी भी भारत के टेस्ट कप्तान हैं और वनडे क्रिकेट में भी टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। इससे साफ है कि चयनकर्ताओं को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
हरभजन सिंह ने कहा, यह गिल के लिए कोई नकारात्मक संदेश नहीं है। उन्होंने कभी अपनी जगह को हल्के में नहीं लिया। लेकिन प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि कई खिलाड़ी उस स्थान के लिए दावेदार हैं। यह उनके करियर का अंत नहीं है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह दमदार वापसी करेंगे। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह अभी भी टेस्ट कप्तान हैं।
टी20 टीम से गिल को बाहर रखने के फैसले पर बात करते हुए हरभजन ने चयनकर्ताओं के निर्णय को सही ठहराया। उन्होंने बताया कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह फैसला हालात और टीम संयोजन को देखते हुए लिया गया है। हरभजन के मुताबिक, बड़े टूर्नामेंट में सही संतुलन बनाना सबसे जरूरी होता है।
भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

