
Yuvraj Singh and Chris Gayle. (Photo Source: Getty Images)
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का आयोजन 3 जुलाई से यूनाइटेड किंगडम में किया जा रहा है। जहां पहले दिन इंडिया चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इन दोनों टीमों के अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस भी हिस्सा ले रहे हैं।
सभी छह टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल 12 जुलाई को खेले जाएंगे। इंग्लैंड में हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सभी मैच दो वेन्यू बर्मिंघम और नॉटिंघम में आयोजित होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले नॉटिंघम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान इंडियंस चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की भी भिड़ंत होगी, जो शनिवार को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगे।
ये दिग्गज ले रहे टूर्नामेंट में हिस्सा
आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, शाहिद अफरीदी, ब्रेट ली, यूनिस खान, आरोन फिंच, जैक कैलिस, डेल स्टेन, हर्षल गिब्स, क्रिस गेल, डैरेन सामी, इयान बेल, केविन पीटरसन, अंबाती रायडू और इरफान पठान जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे।
इस टूर्नामेंट का प्रसारण इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं। ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से 9 बजे तक खेले जाएंगे।
इन मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड पर देख सकते हैं। हर मैच के लिए पास की कीमत 19 रुपये हैं, जबकि पूरे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के लिए पास की कीमत 89 रुपये है। जिनके पास मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन है वे सभी उस योजना के तहत मैचों को लाइव देख सकते हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

