
Irfan Pathan, Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से फाॅर्म में नजर नहीं आए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की दिल और धड़कन कहे जाने वाली इस जोड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले हैं।
पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, विराट-रोहित रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद, दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट टीम में भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।
हालांकि, इस सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का बड़ा बयान दिया है। इरफान का कहना है कि दोनों ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दोबारा से फाॅर्म हासिल कर लेंगे, क्योंकि वनडे क्रिकेट दोनों का फेवरेट फाॅर्मेट है।
इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही इरफान पठान ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा- वे सफेद गेंद वाले क्रिकेट में रन बनाना शुरू कर देंगे, इस बात में कोई संदेह नहीं है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से एक अलग तरह का खेल है। समायोजन की जरूरत है, चाहे विराट का ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को संभालना हो या रोहित को अपनी लय वापिस हासिल करना हो। दोनों का वनडे पसंदीदा फाॅर्मेट है और वे जोरदार वापसी करेंगे।
तो वहीं हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में बदलाव के फेस को लेकर बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी एक महीना दूर है। ये लोग वनडे क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन करने वाले रहे हैं।
एक बार चैंपियंस ट्रॉफी हो जाने के बाद हम देखेंगे। हमें बैठने और आकलन करने के लिए थोड़ा और समय मिलेगा कि हर कोई कहां पर है। सिर्फ एक खिलाड़ी का नहीं, बल्कि हम पूरी टीम के तौर पर कहां आगे बढ़ते हैं। लेकिन फिलहाल फोकस वनडे क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर है।
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब दोनों सिर्फ वनडे और टेस्ट फाॅर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

