
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Why Champions Trophy Opening Ceremony got Cancelled? ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही चर्चा का अंत हो गया है। टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक उद्घाटन समारोह या कप्तानों की फोटो सेशन नहीं होगी, जिसके चलते रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही सुनिश्चित कर लिया था कि भारतीय टीम दुबई में रहेगी, जहां उनके सभी मैच खेले जाएंगे।
रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान
रोहित शर्मा के पाकिस्तान दौरे को लेकर चर्चा इसलिए शुरू हुई थी क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की फोटो सेशन और इवेंट का आयोजन किया जाता है। हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ICC ने पुष्टि की है कि इस बार ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा। इसका मतलब है कि न तो रोहित शर्मा और न ही कोई अन्य भारतीय प्रतिनिधि पाकिस्तान जाएंगे।
एक सूत्र के अनुसार, “ICC या PCB ने कभी उद्घाटन समारोह की घोषणा नहीं की थी। आखिरी बार 2011 में ढाका में सभी खिलाड़ियों को बुलाकर उद्घाटन समारोह हुआ था। उसके बाद ऐसा कभी नहीं हुआ।”
क्यों रद्द हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह (Why Champions Trophy Opening Ceremony got Cancelled)
आयोजकों ने टीमों के पाकिस्तान पहुंचने के अलग-अलग समय को भी इस निर्णय का एक प्रमुख कारण बताया है। इंग्लैंड, जो फिलहाल भारत का दौरा कर रहा है, 12 फरवरी को व्हाइट-बॉल सीरीज खत्म करने के बाद 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 14 फरवरी को श्रीलंका में टेस्ट सीरीज समाप्त करने के बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगा।
टीमों के अलग-अलग समय पर पहुंचने के कारण, टूर्नामेंट से पहले सामूहिक आयोजन करना मुश्किल होगा। इसके अलावा, इतिहास बताता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी कोई भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं होती।
गद्दाफी स्टेडियम का होगा उद्घाटन
PCB ने टूर्नामेंट से पहले कई गतिविधियों की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री शेहबाज शरीफ 7 फरवरी को लाहौर में नवीनीकृत गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, जबकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 11 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

