
Team India (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अब यह सवाल सभी के मन में है कि अगला टेस्ट कप्तान किसे नियुक्त किया जा सकता है? रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया था, और रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में उन्होंने पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। हालांकि, बीसीसीआई के एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि अगर बुमराह कप्तान नहीं है, तो उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी बिल्कुल भी नहीं सौंपनी चाहिए।
शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम में मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
सूत्र ने बताया कि यह बात सच है कि चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को, इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में बिल्कुल भी नहीं सोचा था। गिल को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन अभी वह भी काफी युवा हैं और उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की परेशानी को देखकर यह कहा जा सकता है कि शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
खैर, गिल ने भले ही अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ना की हो, लेकिन 2024 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी। यही नहीं आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं।
शुभमन गिल का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है, और उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दबाव डाला है। अब यह देखना बेहद जरूरी है कि अगर उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाता है, तो वह इस जिम्मेदारी को कैसे संभालेंगे। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छी कप्तानी की थी, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट टी20 से काफी अलग होता है।