Skip to main content

ताजा खबर

ये खिलाड़ी है चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन, करोड़ों रूपए लेकर टीम को दे रहा है धोखा

ये खिलाड़ी है चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन करोड़ों रूपए लेकर टीम को दे रहा है धोखा

MS Dhoni and Shivam Dube (Image Credit- Twitter X)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 190 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के लिए एमएस धोनी ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 49वें मुकाबले में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया, हालांकि इस स्कोर को मेजबान टीम डिफेंड ना कर सकी।

पंजाब ने 2 गेंदें और 4 विकेट रहते इसे चेज कर जीत दर्ज की। धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजों से उनकी थोड़ी ज्यादा डिमांड है, अगर यहां 15 रन और बोर्ड पर लगे होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। धोनी ने इस दौरान 7 गेंदों का जिक्र किया जो सीएसके पर भारी पड़ी। चेन्नई 19.2 ओवर में ही सिमट गई और आखिरी चार गेंदें नहीं खेल सकी, वही 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली थी।

भले ही एमएस धोनी ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा हो लेकिन इस मैच में टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे सिर्फ एक खिलाड़ी का हाथ है और वो खिलाड़ी हैं शिवम दुबे। इस मैच में अगर शिवम दुबे अगर रन बना देते तो शायद चेन्नई को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता। चेन्नई के कप्तान ने जिस 10-15 रन कम बनने की बात कर रहे थे तो शिवम दुबे बना सकते थे। शिवम को सीएसके ने 12 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन वह ओस सीजन अब तक टीम को सिर्फ धोखा दे रहे हैं।

एमएस धोनी ने बताई चेन्नई की हार की वजह

एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी, हां, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। लेकिन क्या यह पार स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। हां, बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है। ब्रेविस और सैम के बीच पार्टनरशिप शानदार थी। हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और उससे पहले ओवर में चार बल्लेबाज आउट हो गए। करीबी मैच में, उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “खैर, वह एक फाइटर (कुरन) है। यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए। वह (ब्रेविस) मिडिल ऑर्डर में हमें मोमेंटम देता है। वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है। और वह अच्छी ऊर्जा लेकर आता है। वह जिस तरह से खेल रहा है उससे खुश हूं। वह आगे चलकर एक असैट बन सकता है।”

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 5th Test: तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत, तो भारत को 9 विकेट की 

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND 5th Test: इंंग्लैंड और भारत के बीच केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में आज 2 अगस्त को तीसरे दिन का...

ENG VS IND 2025: क्रिस वोक्स की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड टीम की दिक्कतें

Chris Woakes (Image Credit Twitter X)एशेज टूर से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं,...

ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद जायसवाल के इस सेलेब्रेशन ने लूटी महफिल, देखें वीडियो 

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)लंदन के केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। तो वहीं, मैच...

आईसीसी सीधे खिलाड़ियों से करेगी गेमिंग अधिकारों का सौदा, जानिए क्या है पूरा मामला

ICC (Image Credit Twitter X)इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने फैसला किया है कि वह अपने मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म को बनाने और उसकी मार्केटिंग करने की योजना में विश्व क्रिकेटर्स एसोसिएशन...