Skip to main content

ताजा खबर

ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? हेड कोच गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Shubman Gill, Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill, Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम बड़े बदलाव से गुजरने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा होने वाली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल टेस्ट कप्तान बनने की रेस में इस वक्त सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इस बीच, हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौतम गंभीर ने नहीं लिया किसी खिलाड़ी का नाम

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि टेस्ट टीम का कप्तान ऐसा व्यक्ति होगा जो इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के अगले दो सालों में लगातार भारत का नेतृत्व कर सके। गंभीर ने साफ किया कि टीम की कप्तानी का फैसला सामूहिक होगा, जिसमें बीसीसीआई, चयनकर्ता और बड़ा थिंक टैंक शामिल होगा।

हालांकि, हेड कोच ने किसी नाम की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जून में होने वाले फाइनल के बाद शुरू होने वाले नए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के लिए निरंतरता और स्थिरता को प्राथमिकता दी जाएगी।

टेस्ट कप्तान के रूप में जब जसप्रीत बुमराह के नाम का जिक्र किया गया तो गौतम गंभीर ने संकेत दिया कि शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी को लॉन्ग-टर्म ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है। उन्होंने साथ ही सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान के विचार को भी खारिज किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों पर विचार किया जाएगा।

विराट और रोहित के रिटायरमेंट को लेकर गंभीर ने बोली ये बात

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इसे दोनों दिग्गजों का पर्सनल चॉइस बताया है और उनके फैसलों का सम्मान करने का आग्रह किया है।

न्यूज18 को दिए गए इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा,

“मुझे लगता है कि आप कब खेल शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह एक बहुत ही व्यक्तिगत फैसला है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है – चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या इस देश में कोई भी हो – किसी को यह बताने का कि उसे कब संन्यास लेना है। यह अंदर से आता है।”

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...