
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक ग्रुप स्टेज के अपने तीनों ही मैचों जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेले
बता दें कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और UAE में होस्ट किया जा रहा है। जहां एक तरफ बाकी टीम पाकिस्तान में अपने मैच खेल रही है, वहीं टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलती हुई नजर आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।
इसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में शेड्यूल किए गए। इस कारण से भारतीय टीम अभी तक अपने सभी मुकाबले में दुबई में खेली। अब इस चीज को लेकर टीम इंडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा।
हर बार पिच आपको मुश्किल चुनौती दे रही है: रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हर बार पिच आपको अलग-अलग चुनौती दे रही है। तीन मैच जो हमने यहां खेले हैं पिच अलग तरीके की रही है। यह हमारा घर नहीं, दुबई है। हमने यहां काफी मैच नहीं खेले हैं और यह हमारे लिए भी नया ही है। यहां पर चार से पांच पिच है जिनका इस्तेमाल किया गया है। सेमीफाइनल में पिच कौनसी होगी इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। जो भी होगा हम उसे अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे और उसी में हम खेलेंगे।’
दुबई में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला
टीम इंडिया ने अपने पहले लीग मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले को भी जीता था। टीम ने अपना अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और जीत हासिल की।
अब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को भी अपने नाम करना जरूर चाहेगी और फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।