Skip to main content

ताजा खबर

यह जीत टेस्ट क्रिकेट से 5 लेवल कम है – IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट का हैरान करने वाला बयान

यह जीत टेस्ट क्रिकेट से 5 लेवल कम है – IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट का हैरान करने वाला बयान

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली ने आखिरकार IPL 2025 का खिताब जीत लिया और इसे अपने करियर के सबसे खास पलों में से एक बताया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। पिछले महीने ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जहां वह भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिटायर हुए।

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL के 18वें सीजन के फाइनल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। कोहली ने 35 गेंदों पर धैर्यपूर्ण 43 रनों की पारी खेली, जिसने RCB की पारी को मजबूत नींव दी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, और मयंक अग्रवाल (24 रन, 18 गेंद), कप्तान रजत पाटीदार (26 रन, 16 गेंद), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन, 15 गेंद), और जितेश शर्मा (24 रन, 10 गेंद) के योगदान से RCB ने बोर्ड पर पर्याप्त रन जोड़े, जिसे उनके गेंदबाजों ने बखूबी डिफेंड किया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। उनके ओपनर्स प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 43 रनों की साझेदारी की, और जोश इंग्लिस (39 रन, 23 गेंद) व शशांक सिंह (61 रन, 30 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी की। फिर भी, वे लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गए।

2008 में IPL की शुरुआत से ही RCB के साथ खेल रहे कोहली के लिए यह जीत बेहद भावुक पल थी। 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल हारने के बाद, आखिरकार उन्होंने दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी T20 लीग का खिताब जीता। इस सीजन में कोहली RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 15 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए।

मैच के बाद कोहली ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि, “यह जीत उतनी ही फैंस की है, जितनी टीम की। मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना बेस्ट टाइम, और सारा अनुभव दिया। हर सीजन इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। जब हम जीते, तो मैं भावनाओं में बह गया।”

‘मुझे टेस्ट क्रिकेट से प्यार है’ विराट कोहली

जब टेस्ट क्रिकेट की बात आई, तो कोहली ने बिल्कुल साफगोई से कहा, “यह पल (IPL जीतना) मेरे करियर के सबसे शानदार पलों में से एक है। लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। मैं टेस्ट क्रिकेट को इतना ही वैल्यू देता हूँ। मुझे टेस्ट क्रिकेट से बहुत प्यार है।”

पिछले महीने कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, जहां उन्होंने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। वह भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज के रूप में रिटायर हुए।

टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बताते हुए कोहली ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि जो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, वे इस फॉर्मेट को सम्मान दें। क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करते हैं, तो दुनिया में कहीं भी जाएँ, लोग आपकी आँखों में आँखें डालकर हाथ मिलाते हैं और कहते हैं, ‘वाह, आपने खेल को सचमुच शानदार तरीके से खेला।’”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आप पूरी दुनिया में क्रिकेट जगत का सम्मान कमाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएँ, इसमें अपना दिल और आत्मा झोंक दें। जब आप दूसरी तरफ से उपलब्धियों के साथ बाहर आएंगे तो आपको क्रिकेट की दुनिया का असली सम्मान मिलेगा।”

আরো ताजा खबर

29 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ओवल पिच क्यूरेटर ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी; गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जाओ जिसे चाहो रिपोर्ट करो’...

SM Trends: 29 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस...

कौन हैं महेश तांबे? जिन्होंने T20I में 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mahesh Tambe celebrating the wickets (image via X)फिनलैंड के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने टैलीन में इतिहास रच दिया जब उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे तेज...

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, कहा- खेल चलते….

Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल में अगले महीने 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान...