
Phil Salt (Image Credit- Twitter X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। फिल साल्ट का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तमाम फैंस का दिल जीता है।
हाल ही में फिल साल्ट ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल्ट ने इस बात का खुलासा किया कि वो विराट कोहली का काफी सम्मान करते हैं और भारतीय खिलाड़ी के साथ आरसीबी में टीम की ओपनिंग करने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।
फिल साल्ट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि, ‘विराट के लिए मेरे अंदर काफी सम्मान है। मेरी उनसे काफी कम बात हुई है और हम लोगों ने साथ में काफी अच्छा समय बिताया है। मैं उनके साथ पहले भी खेल चुका हूं और आगे भी खेलने के लिए बेताब हूं।
आरसीबी की योजना बिल्कुल ही साफ है कि आप मैदान पर उतरे और आक्रामक क्रिकेट खेले। टीम का बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत लग रहा है, क्योंकि उनके पास कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। यह उन कुछ टीमों में से एक हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही टीवी पर जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा हूं। आगामी चुनौती के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’
फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल में रहा है काफी अच्छा
बता दें कि, इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट ने अभी तक 21 आईपीएल मैच में 34.37 की औसत और 175.54 के स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में छह अर्धशतक बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस टूर्नामेंट में 89 रन का है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी बेहतरीन खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। आरसीबी की बात की जाए तो टीम आगामी सीजन में काफी मजबूत दिख रही है और वह 2025 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

