Skip to main content

ताजा खबर

“मेरी मां और बहनों को कमेन्ट में निशाना बनाया गया…” नीतीश कुमार रेड्डी ने धोनी फैंस के बदतमीजी पर तोड़ी चुप्पी

मेरी मां और बहनों को कमेन्ट में निशाना बनाया गया नीतीश कुमार रेड्डी ने धोनी फैंस के बदतमीजी पर तोड़ी चुप्पी

Nitish Kumar Reddy (Photo Source: X/Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी एमएस धोनी के ऊपर बयान देकर फंस गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसके बाद उनके एक वीडियो पर बवाल मच गया है। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं।

फैंस नीतीश रेड्डी को भर-भर के गालियां दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। मामला अब इतना तूल पकड़ चुका है की फैंस का गुस्सा अब नीतीश के घर वालों पर भी बरस रहा है। इन सब से परेशान अब नीतीश ने सफाई दी है और फैंस से निगेटिविटी नहीं फैलाने की अपील की है।

धोनी के ऊपर नीतीश कुमार रेड्डी के किस बयान से मचा बवाल?

नीतीश रेड्डी ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कोहली और धोनी के ऊपर बयान दिया। वीडियो में नीतीश ने पहले कहा कि “धोनी के पास टैलेंट नहीं है।” उन्होंने अपनी गलती को सुधारते फिर कहा कि “धोनी के पास टैलेंट तो है लेकिन टेक्निक के मामले में वो विराट से काफी पीछे हैं।”

फिलहाल वह वीडियो इंटरनेट से डिलीट कर दिया गया है। फैंस के द्वारा लगातार ट्रोल किए जाने के बाद अब उन्होंने कहा है कि वीडियो में पूरा बयान नहीं दिखाया गया है। किसी ने उनके बयान को काट कर अफवाह फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया। आइए देखते हैं-

वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Nitish Kumar Reddy Official (@nitish_kumar_reddy_official)

वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार रेड्डी ने क्या बोला?

नीतीश रेड्डी ने वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी है। उनका कहना है –

“इंटरव्यू में उनसे सफलता पाने के लिए माइंडसेट और टैलेंट को लेकर सवाल किया गया था। उनके मुताबिक, सफलता के लिए टैलेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण माइंडसेट होता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान इसी चीज को समझाने के लिए उन्होंने धोनी का उदाहरण दिया था। नीतीश रेड्डी ने कहा था कि एमएस धोनी के पास भले ही विराट कोहली जैसी बैटिंग टेक्निक नहीं है। इसके बावजूद वो इस खेल के लेजेंड खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्हें अपने कमजोरियों और ताकत के बारे में अच्छे से पता है। इसी कारण वो इस खेल में चैंपियन बन पाए।”

मेरी बातों को गलत तरीके से लिया गया: नीतीश रेड्डी 

“हो सकता है कि शब्दों का मेरा चयन खराब हो और यह फैंस तक गलत ढंग से पहुंच गया हो, और इसे गलत तरीके से चित्रित किया गया हो। आप सभी जानते हैं की मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं। मेरा इरादा किसी की कोई तुलना करना भी नहीं था। 

“मुझे अपने प्रदर्शन के आधार पर आलोचनाओं का सामना करने की उम्मीद थी, अगर मैं असफल हो गया या मेरा फॉर्म खराब है। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक इंसान जिसे मैं अपना आदर्श मानता हूं उसके खिलाफ फैंस गलतफहमी पैदा कर मुझे सुनाएंगे। मैं फैंस का ये रिएक्शन देखकर बेहद दुखी हूं, क्योंकि मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और गलत समझा गया। मैं समझता हूं कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता कितनी तेजी से फैल सकती है, लेकिन इससे निपटना अभी भी मुश्किल है।”

मेरे माता-पिता को इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी हुई: नीतीश

“इसकी वजह से मेरे माता-पिता को सबसे अधिक पीड़ा हुई। मेरी बहन और मां को कमेन्ट में निशाना बनाया गया, जिससे मेरे पिता रो पड़े। उन्हें आहत देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। मैं अपने परिवार के साथ बैठा और समझाया कि कैसे सोशल मीडिया चीजों को तोड़-मोड़ सकता है और कितनी जल्दी चीजों को गलत समझा जाता है। अब वे थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह कठिन है। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही बेहतर हो जाएगा।”

আরো ताजा खबर

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...