Skip to main content

ताजा खबर

मिलिए आईपीएल इतिहास के टाॅप-5 ओपनिंग बल्लेबाजों से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल 

मिलिए आईपीएल इतिहास के टाॅप-5 ओपनिंग बल्लेबाजों से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल 
Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग है, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलना चाहते हैं। पैसों के साथ-साथ खिलाड़ी यहां पर क्वालिटी क्रिकेट भी खेलते हैं। तो वहीं, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, और लीग के इतिहास में अमर हो गए।

दूसरी ओर, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे ही टाॅप पांच ओपनिंग बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए सलामी बल्लेबाजी में नई परिभाषा लिखी। तो कौन हैं ये पांच खिलाड़ी, आइए जानते हैं:

5. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन आईपीएल इतिहास के टाॅप ओपनिंग बल्लेबाजों की श्रेणी में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। गब्बर के उपनाम से मशहूर धवन ने टूर्नामेंट में खेले गए 202 मैचों में ओपनिंग करते हुए 35.54 की औसत और 128.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 6362 रन बनाए थे।

4. डेविड वाॅर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। डेविड ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई साल शानदार क्रिकेट खेला। हालांकि, इस सीजन के मेगा ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ी को कोई भी खरीददार नहीं मिला। वाॅर्नर ने 163 मैचों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 39.93 की औसत और 140.81 के स्ट्राइक रेट से कुल 5910 रन बनाए।

3. जोस बटलर (Jos Buttler)

इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट बाॅल कैप्टन जोस बटलर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। बटलर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बटलर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया है। बटलर ने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए 78 मैचों में 41.70 की औसत और 149.62 के स्ट्राइक रेट से कुल 3003 रन बनाए हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं। बता दें कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही वह टूर्नामेंट के एक ही टीम की ओर से 18 सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोहली ने ओपनिंग करते हुए 45.86 की औसत और 138.29 के स्ट्राइक रेट से कुल 4449 रन बनाए हैं।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल इतिहास के टाॅप ओपनिंग बल्लेबाजों में पहला नाम पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का है। गेल ने ओपनिंग करते हुए सर्वोच्च 175 रनों का व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया है। तो वहीं, टूर्नामेंट में केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए ओपनिंग करते हुए गेल ने 122 पारियों में 4186 की औसत और 151.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 4480 रन बनाए हैं।

(नोट: खिलाड़ियों के यह आंकड़े 7 अप्रैल 2025 से पहले के हैं)

আরো ताजा खबर

SM Trends: 28 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X)भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सबसे दिलचस्प पल तब आया जब स्टोक्स ने आखिरी दिन हाथ मिलाकर मैच...

28 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant, Cameron Green and R Ashwin (image via X)1. ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर...

ENG vs IND 2025: ब्रायडन कार्स पर ‘बॉल टेंपरिंग’ के आरोप आए सामने, देखें वीडियो

Brydon Carse trying to tamper the ball? (image via x)इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान एक घटना के बाद सुर्खियों में...

ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल

Jamie Overton added to ENG squad for the fifth and final test (image via X)तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को भारत के खिलाफ चल रही श्रृंखला के पांचवें टेस्ट मैच...