

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, शानदार उछाल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में उनके 732 अंक हैं और वह पाकिस्तान की सादिया इकबाल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड हैं, जिनके 736 अंक हैं, यानी पहले नंबर से दीप्ति सिर्फ चार अंक दूर हैं।
सदरलैंड को बिना खेले बढ़त
खासतौर पर यह उपलब्धि इसलिए अहम है, क्योंकि सदरलैंड ने मार्च के बाद कोई टी20आई मैच नहीं खेला। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट वाली यादगार प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजों के अंकों में गिरावट से उन्हें यह फायदा मिला। पूर्व नंबर एक गेंदबाज सादिया इकबाल हालिया आयरलैंड सीरीज में तीन विकेट ही ले पाईं, और पाकिस्तान को 1-2 की हार झेलनी पड़ी, जिससे उनके अंक घटे।
ऑलराउंडर रैंकिंग में भी दीप्ति तीसरे स्थान पर कायम हैं। उनके 387 अंक हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (505 अंक) और न्यूजीलैंड की अमेलिया कर (434 अंक) उनसे आगे हैं।
मंधाना को झेलनी पड़ी निराशा
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत को थोड़ी निराशा हुई है। स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 728 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट 731 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 स्थान की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल कर लिया और अब वह शीर्ष-10 के बेहद करीब हैं।
अन्य बदलावों में, आयरलैंड की 23 वर्षीय ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पाई है। पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-1 सीरीज जीत में उन्होंने 144 रन और चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।
ताजा रैंकिंग से स्पष्ट है कि दीप्ति शर्मा आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन कर नंबर-1 गेंदबाज बन सकती हैं, जबकि भारत की बल्लेबाजी और ऑलराउंडर विभाग में भी मजबूत दावेदारी बनी हुई है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

