
Jay Shah (Photo Source; Getty Images)
पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में चीज़ें सही नहीं चल रही हैं। छात्र विरोध की वजह से शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई है और अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। इस साल अक्टूबर महीने में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में ही खेला जाना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी चिंतित है। आईसीसी ने बीसीसीआई से यह अपील की थी कि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भारत में आयोजित करना चाहिए लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस अपील को ठुकरा दिया है।
जय शाह ने इसी चीज को लेकर खुलासा किया कि आखिर क्यों बीसीसीआई इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को होस्ट नहीं करना चाहता है। यही नहीं आईसीसी अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी श्रीलंका और UAE को दे सकता है।
द हिंदू के मुताबिक जय शाह ने कहा कि, ‘आईसीसी ने हमसे पूछा था कि क्या हम वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकते हैं? मैंने इसके लिए पूरी तरह से मना कर दिया है। उस समय भारत में मानसून का सीजन होगा और साथ ही हमें अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप को भी होस्ट करना है। हम इस चीज को लेकर कोई भी सिग्नल नहीं देना चाहते हैं कि भारत लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।’
बांग्लादेश में हो रहे दंगों की वजह से क्रिकेट पर भी पड़ रहा है काफी असर
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार नियुक्त होने के बाद ऐसे कई देश हैं जिन्होंने वहां का दौरा करने से मना कर दिया है। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया यही चाहते हैं की नई सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए।
बांग्लादेश पुरुष टीम की बात की जाए तो उन्हें अब पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से रावलपिंडी में हो रही है। बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले से ही महत्वपूर्ण कदम उठाए हुए थे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

