
Mayank Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को भरोसा जताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी की गति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अधिक से अधिक मैच खेलने से उनकी गति में सुधार होगा और वो आने वाले मैचों में तेज गति से गेंदबाजी करेंगे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की है। पिछले साल अक्टूबर में भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद उन्हें अपनी पीठ और पैर की उंगलियों से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ा था।
रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यादव ने 40 रन देकर दो विकेट के आंकड़े के साथ वापसी की जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा (12) और हार्दिक पंड्या (05) को आउट किया। उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में गेंदबाजी की जो पिछले 150-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कम है।
जहीर खान ने मयंक यादव को लेकर बड़ा बयान
एलएसजी के मुंबई से 54 रन से हारने के बाद जहीर ने मीडिया से कहा, ‘इंतजार लंबा था और इतने महीनों के बाद खेल रहे किसी भी व्यक्ति के लिए खेल में वापसी करना हमेशा एक ऐसी बाधा होती है जिसे गेंदबाज के तौर पर पार करना होता है।’
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, मैं उससे खुश हूं। यह महत्वपूर्ण है। उसे खेल में बने रहना था। वह (पूरे) 20 ओवर तक क्रीज पर रहा। उसने चार ओवर गेंदबाजी की है। उसका प्रदर्शन और बेहतर होने वाला है। जैसे जैसे वह और खेलेगा, उसकी गति और बेहतर होती जाएगी, मैं इसे इसी तरह देख रहा हूं।’