Skip to main content

ताजा खबर

भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB के मुखिया ने ठानी जिद्द

Mohsin Naqvi (Photo Source: X)
Mohsin Naqvi Photo Source X

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी महिला टीम इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी और इस साल की शुरुआत में स्वीकार किए गए हाइब्रिड मॉडल का पालन करते हुए अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। हाल ही में जब पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था और टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले गए थे।

हाइब्रिड मॉडल को लाने पर अड़े मोहसिन नकवी

हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में दोनों को अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की अनुमति होगी। नकवी ने कहा, ‘‘जैसे भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में नहीं खेला था और उसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की अनुमति दी गई थी, वैसे ही जो भी जो न्यूट्रल जगह तय होगा हम वहां खेलेंगे। जब कोई समझौता होता है तो उसका पालन करना होता है।’’ पीसीबी चीफ ने कहा कि टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) तटस्थ स्थल पर फैसला करेंगे।

नकवी ने कहा, ‘‘टीम ने दिखाया कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा कैसे उठाया जाए और एक इकाई की तरह कैसे खेला जाए। मुझे खुशी है कि महिला क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि पीसीबी निश्चित रूप से महिला टीम के लिए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा करेगा। नकवी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और आईसीसी प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

पाकिस्तान ने किया महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

भारत 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। नकवी ने पाकिस्तान की महिला टीम के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के प्रभावशाली तरीके पर भी संतोष व्यक्त किया। लाहौर में आयोजित क्वालीफायर में पाकिस्तान ने अपने सभी पांच मैच जीते। उन्होंने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट के लिए आसानी से क्वालीफाई किया जिसके लिए मेजबान भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

আরো ताजा खबर

IPL हीरो वैभव सूर्यवंशी का घर पर हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो

Vaibhav Suryawanshi (Photo Source: X)आईपीएल का 18वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। टीम 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और पॉइंट्स...

PBKS vs DC Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का कारवां 24 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचेगा। जहां पर पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला...

प्लेऑफ से पहले RCB के लिए गुड न्यूज, ये घातक गेंदबाज जल्द जुड़ेगा टीम के साथ

RCB (Pic Source-X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ से पहले एक अच्छी खबर आई है। प्लेऑफ मुकाबलों को लिए टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत वापस आ रहे हैं।...

ENG vs ZIM, Day 1: इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 498 रन, डकेट, क्रॉली और ओली पोप ने ठोका शतक

ENG vs ZIM, Ben Duckett and Zak Crawley (Photo Source: Getty Images)ENG vs ZIM: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 23 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में...