
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
भारत ने हराया तो पाकिस्तान हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक हर कोई उत्सुक है। भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया हमेशा टॉप पर रही है।
इसलिए भारतीय टीम आज यानी 9 जून को होने वाले इस मैच में पाकिस्तान को हराकर सुपर 8 की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है तो उसे इस साल होने वाले विश्व कप से स्वदेश लौटना पड़ सकता है।
पाकिस्तान के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड नहीं है अच्छे
भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सात बार आमने-सामने हो चुके हैं। जिसमें भारत ने 6 बार जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान केवल एक बार ही जीत हासिल कर पाया है। तो पाकिस्तान के लिए ये लड़ाई कोई आम लड़ाई नहीं होगी। विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की फॉर्म को देखते हुए भारत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान को कड़ी मेहनत करनी होगी।
टी-20 विश्व कप 2024 की संरचना के अनुसार, प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत, पाकिस्तान के समूह में अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड शामिल हैं। भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर जोरदार शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। अगर वे अमेरिका और भारत से हार गए तो पाकिस्तान के लिए अगले दौर में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान के सामने आयरलैंड और कनाडा की चुनौती है। इसमें जीत की गारंटी बिल्कुल भी आसान नहीं।
यूएसए ने कनाडा के खिलाफ शुरुआती मैच जीता था। इसलिए अमेरिका इस वक्त ग्रुप में टॉप पर है। भारत के खिलाफ हार पाकिस्तान के लिए सुपर8 का रास्ता बंद कर सकती है। क्योंकि बाकी दोनों मैच जीतने पर भी पाकिस्तान को चार अंक ही मिल सकेंगे। अमेरिका और भारत के पास 8 अंक पाने का मौका है। कम से कम अभी तो सुपर 8 राउंड में पहुंचने का अमेरिका के पास पाकिस्तान से बेहतर मौका है। भले ही यूएसए अगले मैच हार जाए, लेकिन पहले दो मैच जीतने के बाद यूएसए का नेट रन रेट अच्छा है।
इसलिए भारत के खिलाफ जीतना पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम हमेशा नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। लेकिन इस साल उनके सिर पर तलवार लटक रही है।