

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए तीसरे व निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
तो वहीं, इस सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली ने इस वनडे सीरीज के दौरान 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए कुल 302 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड दिया गया। साथ ही रोहित ने भी तीसरे वनडे मैच में 75 रनों की पारी खेलकर, फाॅर्म में लौटने के संदेश दिए।
हालांकि, अब जबकि ये वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। तो क्रिकेट फैंस यह जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा फिर कब दोबारा वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे? गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। अब दोनों सिर्फ वनडे फाॅर्मेट ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।
इस दिन खेलेंगे रोहित-विराट
बता दें कि क्रिकेट जगत में रो-को के नाम से मशहूर विराट कोहली और रोहित शर्मा अब नए साल में एक्शन में नजर आएंगे। जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर व्हाइट बाॅल सीरीज खेलने आएगी। इस सीरीज के दौरान तीन वनडे मैच और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी को वडोदरा स्थित कोटांबी स्टेडियम से होगा। यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। यानि कि करीब 1 महीने बाद रो-को को यह जोड़ी मैदान पर दोबारा दिखने वाली है।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

