
Yashasvi Jaiswal & Mathew Hayden (Photo Source: Getty Images)
युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी बार प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आए थे, जिन्होंने अब टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल गजब के फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2023 में 9 पारियों में उन्होंने 89 के औसत से 712 रन बनाए थे। इसके अलावा, जायसवाल ने विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट में लगातार दो दोहरे शतक भी जड़े थे।
यशस्वी जायसवाल अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही वह नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन यह देखने के लिए उत्सुक है कि जायसवाल उछाल भरी पिचों पर कैसे तालमेल बिठाते हैं।
उसका स्ट्रोकप्ले शानदार है- मैथ्यू हेडन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने India Today पर बात करते हुए कहा,
मुझे लगता है कि वह एक पैकेज है…. हां उसका स्ट्रोकप्ले शानदार है। विशेषकर, कवर के माध्यम से ऊपर की ओर हिट करने की उनकी क्षमता अद्भुत है। लेकिन इसकी भी अपनी कमजोरियां होंगी। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह उछाल भरी पिचों पर कैसे तालमेल बिठाता है। हमने आईपीएल में कुछ बार देखा कि वह गेंद को बहुत जोर से मारते हैं, खासकर पुल शॉट्स के साथ।
मैथ्यू हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड से निपटना यशस्वी के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
तीन वर्ल्ड-क्लास तेज गेंदबाजों ने निपटना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। वे सभी फिट है, और बहुत बड़े मैदानों पर भी, ऐसे मैदान जहां गेंद को 6 रन के लिए भेजने के लिए सही कनेक्शन चाहिए। आप आसानी से विकेट गंवा सकते हैं। इसलिए उनके पास बहुत कम एडजस्टमेंट्स हैं जो कि जायसवाल जैसे वर्ल्ड-क्लास प्लेयर सुनिश्चित करेंगे।
यशस्वी जायसवाल दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे, जहां चार पारियों में वह सिर्फ 50 रन बना पाए थे। पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह नांद्रे बर्गर के खिलाफ शॉर्ट गेंद पर आउट हुए थे। वहीं फिर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में फिर नांद्रे बर्गर ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर आउट किया था।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

