
Ravi Shastri & England Team (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दी। इस हार के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है। बता दें, यह वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम की लगातार पांचवीं हार है, उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही।
इस बीच, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने मैच के बाद अफगानिस्तान टीम को बधाई और इंग्लैंड को बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने जोस बटलर एंड टीम को एशिया में सीरियस होकर क्रिकेट खेलने के लिए कहा है।
रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट-
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के बाद रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“अफगानिस्तान। आप लोग कमाल हैं। कमाल कर दिया। इंग्लैंड के लिए, एशिया में खेलने को गंभीरता से लें और कोई बहाना न बनाएं। तभी आपको एक ऐसी टीम के रूप में पहचाना जाएगा जो ट्रैवल कर सकती है।
Afghanistan. You guys rock. Kammaaal Kaardi. For England. Take playing in the Subcontinent seriously with no excuses. Only then you will be recognised as a Team that can TRAVEL #AFGvENG #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/6dUYlzAVc5
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 26, 2025
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी अपनी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
“अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन… पूरी तरह से जीत की हकदार… इंग्लैंड ने पिछले सालों में अच्छा व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है… इन परिस्थितियों में यह रिजल्ट कोई आश्चर्य की बात नहीं है,”
Brilliant from Afghanistan .. Throughly deserved win .. England just haven’t played good enough white ball cricket for a couple of years .. this result isn’t a surprise in these conditions .. #ChampionsTrophy2025
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 26, 2025
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब होता चला गया है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज राउंड के बाद बाहर हो गई थी।
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच की बात करें तो, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए इब्राहिम जादरान की 177 रन की पारी की बदौलत 325 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवरों में 317 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।