
(Photo Source: X)
चेन्नई टेस्ट मैच में फैन्स को Virat Kohli से काफी उम्मीदें थे, लेकिन विराट ने उम्मीदों पर घटिया बल्लेबाजी कर पानी फेर दिया। उसके बाद भी विराट टेंशन फ्री नजर आए, जिसका नजारा चेपॉक के मैदान पर कई बार देखने को मिला। वहीं चौथे दिन तो विराट कोहली की हरकतें देखने लायक थी, जिसके बाद उनका एक वीडियो फैन पेज पर शेयर किया गया है जिसमें कोहली का अतरंगी अवतार देखने को मिला है।
काफी लंबे ब्रेक के बाद खेला था Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट
जी हां, टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli ने एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट से पहले आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में खेला था और मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली थी, वहीं चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर ये बल्लेबाज पवेलियन लौट गया। अब देखना अहम होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।
कैमरा देखते ही Virat Kohli नौटंकी शुरू कर देते हैं
*टेस्ट मैच के चौथे दिन Virat के अलग-अलग वीडियो आए सोशल मीडिया पर सामने।
*इस दौरान मैदान पर कोहली अजीब तरीके से डांस करते हुए स्पॉट हुए थे ब्रेक के बीच।
*वहीं मस्ती के मूड में कोहली फनी अंदाज में चलते हुए दिखे, फैन्स ये सब देख हुए उत्साहित।
*कई बार फैन्स विराट को आवाज भी लगा रहे थे, तो प्रैक्टिस पर जाते समय घेर लिया था उनको।
Virat Kohli का पहले ये वीडियो देख लो आप
Virat Kohli’s reaction was epic! 😂❤️ pic.twitter.com/ZoJfusySOu
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 22, 2024
अब एक नजर डालते हैं बल्लेबाज के इस वीडियो पर
Virat Kohli dance moves 🕺❤️ pic.twitter.com/HASJ10f5KL
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 22, 2024
भारत में नहीं रहते हैं अब विराट कोहली
दूसरी ओर विराट कोहली अब भारत में नहीं रहते हैं, कोई भी सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी लंदन रवाना हो जाता है। जहां कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं, सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए ही यात्रा करते हैं। इस दौरान कई बार कोहली के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो वाइफ अनुष्का के साथ आम आदमी की तरह लंदन की सड़कों पर स्पॉट हुए हैं और वहां उनसे कोई भी सेल्फी नहीं मांगता है।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

