

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा है, जहां इस बार अक्षर की सेना को गुजरात टाइटंस ने हार स्वाद चखाया है। दूसरी ओर इस मैच में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले, वहीं इस खबर में हम आपको उस टर्निंग प्वाइंट के बार में बताने जा रहे हैं जहां से पूरा मुकाबला ही पलट गया और जीत गुजरात टीम की हो गई।
DCvsGT मैच का टर्निंग प्वाइंट पता है क्या आपको?
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने तेज गर्मी में भी गुजरात के खिलाफ 203 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि DC टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जहां गुजरात टाइटंस की तरफ से जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गज पर ऐसी साझेदारी बनाई जिसने दिल्ली टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस दौरान बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच 69 गेंदों पर 119 रनों की साझेदारी हुई थी, वहीं से पूरा खेल पलट गया था और ये साझेदारी इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए, तो बटलर ने 54 गेदों पर 97 रन नाबाद बनाए। दूसरी ओर जोस बटलर और रदरफोर्ड की 119 रन की साझेदारी आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए GT की सर्वोच्च साझेदारी है, जिसने सुंदर और शुभमन गिल के बीच 90 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
इस बल्लेबाज ने जमकर लगाई DC के गेंदबाजों की क्लास
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
गुजरात के गिल का नहीं चला बल्ला
दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में नहीं चला, जहां वो DC टीम के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। जहां गिल दमदार लय में दिख रहे थे, लेकिन तेजी से रन लेने के चक्कर में वो रन आउट हो गए और गिल को करुण नायर ने डायरेक्ट हिट के जरिए रन आउट किया।
कुछ इस तरह से आउट हुए थे शुभमन गिल
Bullseye
A brilliant direct hit from Karun Nair sends #GT skipper Shubman Gill early
GT are 29/1 after 3 overs.
Updates
https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/RSMoYVQTZ6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
इस मैच में गर्मी ने किया खिलाड़ियों को काफी परेशान
*अहमदाबाद में हुए इस मैच में भीषण गर्मी ने किया खिलाड़ियों को परेशान।
*तेज गर्मी के कारण बीच मैच में मैदान छोड़कर चले गए थे ईशांत शर्मा।
*साथ ही गर्मी के कारण खिलाड़ियों को आ रहे थे काफी ज्यादा Cramps भी।
*इस दौरान धूप के चलते खिलाड़ियों के हाथ से छूटे थे कैच भी।