

अब जबकि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष टीम के सदस्य सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या व संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों ने महिला टीम के प्रदर्शन को सराहा व सपोर्ट किया है।
इस बीच, एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के उपकप्तान व टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ अपनी एक पुरानी याद को शेयर किया है। गिल ने बताया कि उन्हें हरमन को आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करते देखना आज तक याद है।
शुभमन गिल ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि हाल में ही जियोस्टार के शो चैंपियंस वाली बात: बिलीव इन ब्लू पर शुभमन गिल ने कहा- “जब मैं लगभग 10 या 11 साल का था, तो वह (हरमनप्रीत कौर) उस एकेडमी में आती थी, जहाँ मैं बाहर अभ्यास करता था और हमारे साथ मैच भी खेलती थी। मुझे अच्छी तरह याद है कि वह पूरे मैदान में हमारे गेंदबाजों की धुनाई करती थी। बचपन में, मेरे लिए यह एक दुर्लभ दृश्य था। वह बहुत आक्रामक बल्लेबाजी करती थी, जो उस समय से काफी अलग था।”
इस शो में गिल ने आगे बताया – “जब कोई भी व्यक्ति, खासकर हमारे पंजाब क्षेत्र से, आगे बढ़ता है और देश की कप्तानी करता है, तो यह एक बहुत बड़ा और गर्व का क्षण होता है। हरमनप्रीत को इतने गर्व और खुशी के साथ ऐसा करते देखना वाकई रोमांचक है।”
खैर, इस समय हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। तो वहीं, शुभमन गिल आज 19 सितंबर, शुक्रवार को एक्शन में नजर आने वाले हैं। गिल जारी एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में भारत की ओर से ओमान के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में गिल सुपर फोर से पहले अपनी फाॅर्म को वापिस हासिल करना चाहेंगे।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

