
BCCI and Jos Buttler (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की खिलाड़ियों को लेकर नई 10 पाॅइंट्स के गाइडलाइन पर प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी सीरीज में 3-0 से हार के बाद, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने ये नए नियम लागू कर दिए हैं।
बटलर ने अपने बयान में कहा है कि माॅडर्न डे क्रिकेट में यह परिवार का साथ बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि फैमिली और बच्चों के साथ रहने से एक खिलाड़ी को मेंटली और इमोशनली सपोर्ट मिलता है, और इससे उनके खेल पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता।
जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बटलर ने कहा- मुझे लगता है परिवार का साथ होना महत्वपूर्ण है। हम अब एक ऐसे युग में रह रहे हैं, जो एक बहुत ही आधुनिक दुनिया है, और मुझे लगता है कि दौरे पर अपने परिवार के साथ जाना और उसका आनंद लेने का प्रयास करना बहुत अच्छा है।
टूर पर बहुत सारा क्रिकेट होता है, और खिलाड़ी लंबा समय बिताते हैं घर से दूर समय बिताना, और मुझे लगता है कि कोविड के बाद इन सभी बातों पर भी प्रकाश डाला गया है। बिल्कुल, मुझे नहीं लगता कि इसका क्रिकेट पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा।
मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो बहुत प्रबंधनीय है। व्यक्तिगत रूप से, मेरे दृष्टिकोण से, मुझे लगता है कि इसे अपने परिवार के साथ साझा करने और घर से दूर रहने के बोझ को हल्का करने का प्रयास करना वास्तव में महत्वपूर्ण है।
खैर, आपको इंग्लैंड के भारत दौरे के बारे में बताएं तो इसकी शुरुआत 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से हो रही है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

