
Prithvi Shaw and Dinesh Lad (Image Credit Twitter X)
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना है कि पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में गलत दिशा चुन ली, जिससे उनका क्रिकेट जीवन प्रभावित हुआ और बिगड़ गया। पृथ्वी शॉ ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में मात्र 17 साल की उम्र में पदार्पण करते हुए शतक जमाकर सबका ध्यान खींचा था।
इसके बाद उन्होंने 2018 में भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताया और जल्द ही सीनियर टीम का हिस्सा बन गए। ठाणे में जन्मे पृथ्वी ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में शतक भी जड़ा था, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह जल्दी ही टीम से बाहर हो गए और 2021 से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
हाल ही में उनका खेल करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। खराब फॉर्म और अनुशासनात्मक मुद्दों की वजह से उन्हें पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी के बीच में टीम से हटा दिया गया और नए घरेलू सीजन से पहले मुंबई छोड़नी पड़ी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ मैच खेले, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका चयन नहीं हुआ।
दिनेश लाड ने बताया पृथ्वी शॉ का सफर
दिनेश लाड ने याद किया कि कैसे शॉ ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया था, लेकिन उन्होंने यह भी दुख जताया कि वह खिलाड़ी अपने रास्ते से भटक गया।
गौरव मंगलानी के पॉडकास्ट में लाड ने कहा, “मैंने पृथ्वी को तब से देखा है जब वह 10 साल का था। वह बेहद होनहार खिलाड़ी था, लेकिन हर खिलाड़ी की यात्रा अलग होती है। मुझे नहीं मालूम उसके साथ क्या हुआ, बस आज बहुत अफसोस है कि उसने गलत राह चुनी और अपना करियर खो दिया।”
लाड ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे मौजूदा खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है और इन नौजवान खिलाड़ियों की प्रशंसा की। शॉ अब महाराष्ट्र की टीम से खेलकर अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने जून में मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था, जिसे स्वीकृति मिल गई।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

