
Gautam Gambhir and Shashi Tharoor (Image Credit- Twitter X)
कांग्रेस सांसद और लेखर शशि थरूर हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। गंभीर को थरूर का साथ ऐसे समय में मिला है, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद उनकी फैंस द्वारा तीखी आलोचना देखने को मिली।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ नागुपर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद, थरूर ने गंभीर की तारीफ की और उनके काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे कठिन बताया।
शशि थरूर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पहले टी20 मैच के बाद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक गंभीर की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘नागपुर में पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ खुलकर और अच्छी बात हुई, जो भारत के प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं। लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बगैर डरे आगे बढ़ते हैं। उनकी शांत दृढ़ता और नेतृत्व तारीफ के काबिल हैं। उन्हें सभी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।’
थरूर की जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई और उसपर क्रिकेट फैंस जमकर रिएक्शन देने लगे, तो गौतम गंभीर ने इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया और शशि थरूर को धन्यवाद देते हुए कहा- जब यह शोर-शराबा (मामला) शांत होगा, तब कोच की तथाकथित ‘असीमित शक्ति’ की सच्चाई और तर्क सबके सामने साफ हो जाएंगे। तब तक, मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किए जाने पर हंसी आ रही है, जो कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लोग हैं!
देखें ये सोशल मीडिया पोस्ट
Thanks a lot Dr @ShashiTharoor! When the dust settles, truth & logic about a coach’s supposedly “unlimited authority” will become clear. Till then I’m amused at being pitted against my own who are the very best! https://t.co/SDNzLt73v5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 21, 2026
खैर, भारत ने नागुपर में खेले गए पहले टी20 मैच में 48 रनों से जीत दर्ज कर, पांच मैचों की टी20आई सीरीज की शानदार अंदाज में शुरुआत की है। अब इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

