
PAK vs RSA (Photo Source: X)
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद 2-1 से सीरीज जीती और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ यही कहानी दोहराई और अब इस टीम ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हराकर इतिहास रचा है। पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अभी तक कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
SA vs PAK: कुछ ऐसा रहा चौथे मैच का हाल
इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने शतक जड़ा, जबकि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बल्ले से अर्धशतक निकले। वहीं सलमान अली आगा ने 48 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए। हालांकि, बारिश के कारण इस मैच को छोटा कर दिया गया।
साउथ अफ्रीका की टीम को डीएलएस नियम के तहत 47 ओवर में 308 रनों का ही लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 271 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 36 रनों के अंतर से हार गई। इस तरह तीनों मैच पाकिस्तान ने जीते और इस सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। अभी तक अन्य कोई टीम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी, लेकिन पाकिस्तान ने ये कर दिखाया।
पाकिस्तान की तरफ से सूफियान मुकीम ने 4 विकेट निकाले, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले। अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की पारी खेली, वहीं 40 रन कोर्बिन बोस ने बनाए। वहीं पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के लिए सैम अयूब को प्लेयर ऑफ द सीरीज और इस मैच में POTM अवॉर्ड भी मिला।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

