
Ishant Sharma (Image Credit- Instagram)
Ishant Sharma की अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते ये खिलाड़ी अब ज्यादातर समय क्रिकेट से दूर रहता है। ऐसे में अब इशांत के पास काफी खाली वक्त है, वो इस खाली समय का पूरा उपयोग कर रहे हैं और ये समय वो अपने परिवार को दे रहे हैं। जहां हाल ही में इशांत की परिवार संग कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जो काफी ज्यादा ही क्यूट है।
शमी ने दिया Ishant Sharma को लेकर बयान
हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें शमी ने एक बड़ा बयान दिया है। इस दौरान शमी ने कहा कि, टीम इंडिया में विराट कोहली और Ishant Sharma मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और जब में चोटिल था तो दोनों मुझ से लगातार फोन पर बात करते थे। वैसे इस इंटरव्यू में शमी ने टीम इंडिया से जुड़े कई खुलासे और किए हैं।
Ishant Sharma अब ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार संग बिता रहे हैं
*Ishant Sharma की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है।
*इन नई तस्वीरों मे ये कपल अपनी क्यूट सी बेटी के साथ में नजर आ रहा है।
*तस्वीर में इशांत ने बेटी को ले रखा है गोदी में, फैन्स को पसंद आया ये पोस्ट।
*अपने परिवार के संग विदेश घूमने निकले हैं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा।
सोशल मीडिया ये तस्वीरें सामने आई है Ishant Sharma की
A post shared by Pratima singh 🔱 (@pratima0808)
कुछ दिनों पहले Rome से पोस्ट शेयर किया था तेज गेंदबाज ने
A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29)
शानदार रहा है इस गेंदबाज का करियर
भले ही Ishant Sharma को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं, लेकिन इस खिलाड़ी का भारतीय टीम के साथ सफर शानदार रहा है। अपने करियर में इशांत अभी तक टीम इंडिया के साथ 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से 80 वनडे मैच खेलते हुए कुल 115 विकेट चटके हैं और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच में इशांत ने 8 विकेट लिए थे। वहीं IPL में कई टीमों से खेल चुके इशांत ने इस साल भी दिल्ली टीम से ये टूर्नामेंट खेला था।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

